50 से अधिक छात्राएं सोशल मीडिया पर अपनी ही आपत्तिजनक फोटो देखकर हैरान, चंडीगढ़ में सामने आया चौंकाने वाला केस

पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. चंडीगढ़ के एक चर्चित निजी स्कूल में स्कूल की 50 छात्राओं की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. इन सभी छात्राओं की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की गई हैं और अब ये वायरल हैं.

परिवार के पास पहुंची फोटो

बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ के इस चर्चित प्राइवेट स्कूल की 50 छात्राओं की आपत्तिजनक फोटो परिवार के पास पहुंची, जिसके बाद मां-बाप के साथ पूरे परिवार की हालत खराब है.

स्कूल द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं करने पर परिवार ने चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर के पास पहुंचकर शिकायत की है. इसके बाद IT एक्ट और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 

AI की मदद से बनाई मार्फ्ड फोटो

आरोप है कि शातिरों ने शहर के नामी स्कूल की 50 से अधिक छात्राओं की मार्फ्ड फोटो बनाई और फिर एक-एक कर इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इसके बाद स्नैच चैट की वाल पर इन सभी फोटो को वायरल किया है. कहा जा रहा है कि आरोपितों ने छात्राओं की यह फोटो संबंधित निजी स्कूल के आधिकारिक पोर्टल से डाउनलोड की, इसके बाद वायरल किया.

ऐसे सामने आया मामला

पिछले दिनोें 10 अक्टूबर को एक छात्रा के पिता अपनी बेटी को लेने स्कूल पहुंचे. इस दौरान उनकी बेटी परेशान होकर रो रही थी. हैरान-परेशान पिता ने पूछा तो बेटी ने सारा मामला बता दिया.

पीड़ित बेटी ने बताया कि स्कूल की सीनियर्स का एक स्नैच चैट पोर्टल है, जिस पर कई छात्राओं की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर हैं, जिसमें से एक वह भी है.  शुरुआती जांच में यह पता चला है कि ये फोटो मार्फ्ड कर बनाई गई हैं और इसके लिए AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली गई है.