नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है. इसी को लेकर आज सीसीएस की अहम बैठक हुई. आज सुबह 11 बजे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक शुरू हुई. सीसीएस की बैठक के बाद केंद्रीय कैबिनेट की भी बैठक हुई. सीसीएस की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हुए.