उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक बेहद भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों को वापस लाने के लिए लगातार दर-दर भटक रहा है और पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है. दरअसल उसके ससुराल की ओर से उसकी पत्नी और बच्चों को लौटाने की अजीबोगरीब डिमांड रखी गई है.
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित व्यक्ति का नाम शहजाद है. उसकी शादी साल 2017 में जालौन निवासी नसीर की बेटी तबस्सुम से हुई थी. शादी के बाद शुरू में सब कुछ ठीक था और दो बच्चे भी हुए. लेकिन ढाई साल पहले तबस्सुम अपने मायके गई और फिर कभी वापस नहीं आई. जब दामाद घर लेने पहुंचा तो ससुराल की ओर से उनकी डिमांड सामने रखी गई.
ससुराल वालों की पैसों की मांग
शहजाद का आरोप है कि उसकी पत्नी के पिता यानी ससुर नसीर ने तबस्सुम को मायके बुलाया और तब से उसे ससुराल वापस नहीं भेजा. जब भी शहजाद पत्नी को लेने गया, तो उससे 5 लाख रुपये की मांग की गई. शहजाद ने कहा कि उससे साफ कहा गया – "पांच लाख लाओ, तभी पत्नी को लेकर जाओ."
समाधान दिवस में दी शिकायत
थक-हार कर शहजाद ने अब समाधान दिवस में जाकर एक शिकायती पत्र दिया है. उसने पुलिस से अपील की है कि उसकी पत्नी और बच्चों को उसके पास वापस लाया जाए. शहजाद मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है और इस समय वह भावनात्मक और आर्थिक तौर पर बहुत परेशान है. हालांकि यह मामला जब सामने आया तो चर्चा का विषय बना हुआ है.
पुलिस ने जांच का दिया भरोसा
पुलिस अधीक्षक ने इस मामले का संज्ञान लिया है और शहजाद को भरोसा दिलाया है कि पूरी जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मामला पारिवारिक विवाद है या दहेज की जबरन मांग.