जाट वोटों का ट्रांसफर न होने से BSP को नुकसान हुआ, हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट पर बोलीं मायावती

    बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बुधवार को विधानसभा चुनावों में पार्टी की विफलता के लिए बसपा उम्मीदवारों को जाट वोट न मिलने को जिम्मेदार ठहराया.

    BSP suffered loss due to non-transfer of Jat votes Mayawati said on Haryana Assembly election results
    जाट वोटों का ट्रांसफर न होने से BSP को नुकसान हुआ, हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट पर बोलीं मायावती/Photo- ANI

    लखनऊ (उत्तर प्रदेश): बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बुधवार को विधानसभा चुनावों में पार्टी की विफलता के लिए बसपा उम्मीदवारों को जाट वोट न मिलने को जिम्मेदार ठहराया. 

    हरियाणा चुनाव के नतीजों के बारे में बोलते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि बसपा-आईएनएलडी गठबंधन बसपा उम्मीदवारों के लिए जाट समर्थन जुटाने में विफल रहा है.

    जाट समुदाय के लोगों ने बीएसपी को वोट नहीं दिया

    उन्होंने कहा, "बीएसपी और आईएनएलडी ने हरियाणा विधानसभा आम चुनाव गठबंधन में लड़ा था लेकिन आज के नतीजों से पता चलता है कि जाट समुदाय के लोगों ने बीएसपी को वोट नहीं दिया, जिसके कारण कुछ सीटों पर बीएसपी उम्मीदवार मामूली वोटों के अंतर से हार गए, हालांकि बीएसपी का पूरा वोट ट्रांसफर हो गया. मैं इस चुनाव को पूरी ताकत से लड़ने के लिए सभी बसपाइयों का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं और उन्हें विश्वास दिलाती हूं कि उनकी मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी. लोगों को निराश नहीं होना चाहिए और न ही उम्मीद खोनी चाहिए, बल्कि अपना रास्ता खुद बनाने के लिए तैयार रहना चाहिए नई राह निकलेगी."

    इससे पहले बसपा प्रमुख ने संस्थापक और बहुजन नेता कांशीराम को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले सभी लोगों और पार्टी के अनुयायियों के प्रति आभार व्यक्त किया.

    कांशीराम जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं 

    बसपा प्रमुख ने एक्स पर पोस्ट किया, "BAMCEF, DS4 और BSP के संस्थापक और बहुजन नेता कांशीराम जी को आज उनकी पुण्य तिथि पर मैं शत-शत नमन और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. मैं उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले पार्टी के सभी लोगों और अनुयायियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करती हूं."

    1934 में जन्मे कांशीराम एक भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे जिन्होंने पिछड़े लोगों के उत्थान और राजनीतिक एकजुटता के लिए काम किया.

    ये भी पढ़ें- भारत ने गरीबी उन्मूलन, विद्युतीकरण, स्वच्छ जल और स्वच्छता में उल्लेखनीय प्रगति की है: UNFPA

    भारत