BSNL का सबसे धांसू ऑफर, सिर्फ 1 रुपये में डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

    BSNL Plan: अगर आप नया सिम कार्ड खरीदने की सोच रहे हैं या फिर अपने परिवार के लिए किफायती मोबाइल नेटवर्क ढूंढ रहे हैं, तो अब आपकी तलाश खत्म हो सकती है. सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) इस दिवाली अपने ग्राहकों के लिए लेकर आई है एक ऐसा ऑफर जो अब तक का सबसे सस्ता और आकर्षक कहा जा सकता है.

    BSNL launches ₹1 festive 4G SIM offer with free calls data and SMS for new users
    Image Source: Internet

    BSNL Plan: अगर आप नया सिम कार्ड खरीदने की सोच रहे हैं या फिर अपने परिवार के लिए किफायती मोबाइल नेटवर्क ढूंढ रहे हैं, तो अब आपकी तलाश खत्म हो सकती है. सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) इस दिवाली अपने ग्राहकों के लिए लेकर आई है एक ऐसा ऑफर जो अब तक का सबसे सस्ता और आकर्षक कहा जा सकता है. कंपनी नए यूजर्स को सिर्फ ₹1 में 4G सिम कार्ड दे रही है और इसके साथ मिल रहे हैं कॉलिंग, डेटा और एसएमएस जैसे शानदार फायदे.

    क्या है BSNL का ₹1 वाला फेस्टिव ऑफर?

    बीएसएनएल का यह ऑफर खास तौर पर नए ग्राहकों के लिए है. दिवाली सीजन में शुरू किए गए इस ऑफर के तहत कंपनी सिर्फ ₹1 में नया 4G सिम कार्ड दे रही है. सिम एक्टिवेट होते ही यूजर को इसमें 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इतना ही नहीं, इस स्पेशल प्लान में रोजाना 2GB हाई-स्पीड इंटरनेट, 100 SMS प्रति दिन, और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. यानी ₹1 के मामूली खर्च में एक महीने तक फुल एंटरटेनमेंट और कनेक्टिविटी का आनंद.

    बीएसएनएल का मकसद 

    BSNL ने हाल ही में पूरे भारत में अपना 4G नेटवर्क लॉन्च किया है और कंपनी का लक्ष्य है कि इस ऑफर के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोग उसकी सर्विस का अनुभव कर सकें. बीएसएनएल का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है. आने वाले महीनों में कंपनी 5G सर्विस भी लॉन्च करने जा रही है, जिससे भारतीय यूजर्स को और बेहतर स्पीड और नेटवर्क अनुभव मिलेगा.

    ₹1 में कैसे मिलेगा नया BSNL सिम?

    इस ऑफर का फायदा उठाना बेहद आसान है. आपको बस अपने नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर या अधिकृत रिटेलर आउटलेट पर जाना होगा. वहां आपको अपना आधार कार्ड या कोई वैध ID प्रूफ दिखाकर KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके बाद सिर्फ ₹1 देकर आपको नया 4G सिम कार्ड मिल जाएगा. कुछ ही मिनटों में आपका सिम एक्टिवेट होकर उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा.

    ऑफर की वैधता 

    BSNL का यह ऑफर 15 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुका है और यह केवल 15 नवंबर 2025 तक ही मान्य रहेगा. यानी आपके पास इस शानदार ऑफर का लाभ उठाने के लिए सीमित समय है. 

    ये भी पढ़ें: eSIM क्या है, कैसे करती है काम, ये फिजिकल सिम से कितनी है अलग? जानें इसके फायदे और नुकसान