Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक बेहद चौंकाने वाला और फिल्मी अंदाज़ वाला मामला सामने आया है. शादी के महज नौ दिन बाद एक नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में सबसे दिलचस्प मोड़ तब आया जब पति ने इस पर न सिर्फ धैर्य रखा, बल्कि राहत की सांस लेते हुए कहा कि “शुक्र है मेरा हाल राजा रघुवंशी जैसा नहीं हुआ.”
शादी के नौ दिन बाद मायके गई और फिर…
यह मामला बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र के मौसमपुर गांव का है. गांव निवासी सुनील की शादी 17 मई को 20 वर्षीय खुशबू नामक युवती से हुई थी. शादी के अगले दिन यानी 18 मई को खुशबू विदा होकर अपने ससुराल आई. घर में रस्मों और स्वागत के बाद वह नौ दिन तक ससुराल में रही और फिर मायके चली गई. मायके जाने के बाद करीब दस दिन तक कोई खबर नहीं मिली. जब पत्नी की कोई खोज-खबर नहीं मिली तो पति सुनील ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस भी तलाश में जुटी थी कि तभी युवती खुद थाने पहुंची और सबके सामने अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कह दी.
सुलह-सफाई और शादी का सामान लौटाया गया
थाने में दोनों पक्षों को बुलाया गया. युवती के प्रेमी के साथ रहने की इच्छा को देखते हुए किसी भी पक्ष ने कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की. आपसी सहमति से बातचीत के बाद शादी में दिए गए आभूषण और घरेलू सामान दोनों पक्षों ने आपस में लौटा दिए. मामला वहीं सुलझ गया.
पति की प्रतिक्रिया बनी चर्चा का विषय
घटना के बाद पति सुनील ने जो कहा, वो सोशल मीडिया और लोकल मीडिया में सुर्खियों में आ गया. उसने कहा, “मैंने सोचा था कि हनीमून पर नैनीताल ले जाऊंगा, लेकिन अब जब वह अपने प्रेमी के साथ खुश है, तो मैं भी खुश हूं. कम से कम मेरी जिंदगी राजा रघुवंशी जैसी बर्बाद नहीं हुई.” बिसौली थानाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने बताया कि युवती ने अपने प्रेमी के साथ रहने की मंशा जताई, जिसके बाद परिवारों के बीच सहमति बन गई. दस्तावेज़ तैयार हुए, और फिर दोनों अपने-अपने रास्ते चले गए.