Tamil Nadu के पटाखा यूनिट में हुआ ब्लास्ट, महिलाओं सहित 8 लोगों मौत, कई घायल

    घटना के वक्त मौके पर करीब 15 से ज्यादा मजदूर मौजूद थे. घटना में जख्मी घायलों को तुरंत पास के सरकार अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

    Tamil Nadu के पटाखा यूनिट में हुआ ब्लास्ट, महिलाओं सहित 8 लोगों मौत, कई घायल

    तमिलनाडु के जिला कृष्णागिरी में शनिवार को एक पटाखा बनाने वाली यूनिट में आग लगी और फिर धमाका हो गया. घटना में अभी तक 8 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. वहीं, कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. पुलिस के मुताबिक जिला कृष्णागिरी के पझायापेट्टई एरिया में स्थित पटाखा यूनिट में सुबह करीब सवा 10 बजे ये हादसा हुआ था. पुलिस ने मीडिया से कहा- इलाके की दो महिलाएं पटाखा बनाने वाला बारूद लेकर कहीं जा रही थी. इस दौरान उस बारूद में धमाका हो गया. 

    घटनास्थल पर मौजूद थे 15 से ज्यादा लोग 

    मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त मौके पर करीब 15 से ज्यादा मजदूर मौजूद थे. घटना में जख्मी घायलों को तुरंत पास के सरकार अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले में कितने लोग जख्मी हुए हैं, इस बारे में अभी कोई जानकारी सांझा नहीं की गई है. वहीं, पुलिस ने कहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की कई दुकानें व घर भी उसकी चटे में आ गए. बता दें कि घटनास्थल के पास मौजूद एक होटल की दीवर भी ढह गई थी. 

    फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची 

    बता दें कि घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस अधिकारी व फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गई थी. जिसके बाद एरिया में रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया था. मामले की जानकारी राज्य की सुरक्षा एजेंसियों को भी दी गई है. मामले में पुलिस आतंकी एंगल पर भी जांच कर रही है. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी जिला विरुधुनगर के शिवकाशी एरिया में स्थित पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई थी. जिसमें करीब दो लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में अभी भी जांच जारी है.