BlackBerry Classic: स्मार्टफोन की दुनिया में एक दौर ऐसा भी था जब BlackBerry Classic का जलवा था. खासकर बिज़नेस प्रोफेशनल्स और टाइपिंग लवर्स के बीच यह फोन उतना ही पॉपुलर था, जितना आज का iPhone या Samsung Galaxy है. लेकिन Android और iOS के बढ़ते दबदबे के बीच ब्लैकबेरी धीरे-धीरे बाज़ार से गायब हो गया. अब एक बार फिर BlackBerry Classic की वापसी हो रही है. लेकिन थोड़ा ट्विस्ट के साथ. इस बार इसे कोई कनाडियन कंपनी नहीं, बल्कि चीनी टेक फर्म Zinwa Technologies नए अवतार में पेश कर रही है. यह नया फोन Zinwa Q25 नाम से लॉन्च किया जाएगा.
Zinwa Q25: पुराने क्लासिक लुक के साथ नया टेक अपडेट
Zinwa Q25 एक तरह से BlackBerry Classic Q20 का आधुनिक वर्जन है. फोन में पुराने फिजिकल QWERTY कीबोर्ड और LED नोटिफिकेशन लाइट्स जैसे एलिमेंट्स मौजूद रहेंगे, जो ब्लैकबेरी यूज़र्स की यादें ताज़ा कर देंगे.
मुख्य स्पेसिफिकेशन्स:
सबसे खास – ट्रैकपैड की वापसी
ब्लैकबेरी की सबसे बड़ी यूएसपी उसका ट्रैकपैड हुआ करता था, और Zinwa Q25 में भी यही फीचर शामिल रहेगा. आप इस ट्रैकपैड को कर्सर या D-pad की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे, जो टचस्क्रीन के साथ एक अलग अनुभव देगा.
क्या होगी कीमत?
Zinwa Q25 की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 400 डॉलर (करीब ₹34,500) के आसपास हो सकती है. इस प्राइस पॉइंट पर यह फोन एक नॉस्टैल्जिक प्रीमियम डिवाइस के रूप में देखा जा सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो फिजिकल कीबोर्ड और ब्लैकबेरी के यूज़र एक्सपीरियंस को दोबारा जीना चाहते हैं.
क्या कहती है कंपनी?
Zinwa Technologies ने बताया है कि वे इस डिवाइस के लिए लगातार बग फिक्स और सुधार अपडेट्स जारी करते रहेंगे, हालांकि Android 14 का अपडेट नहीं मिलेगा. कंपनी का ध्यान रेगुलर सिक्योरिटी और स्टेबिलिटी पैचेस पर रहेगा.
क्या यह वापसी ब्लैकबेरी का फ्यूचर तय करेगी?
Zinwa Q25, ब्लैकबेरी क्लासिक का सिर्फ एक 'टेक्निकल रिवाइवल' नहीं है, बल्कि यह उस दौर को वापस लाने की कोशिश है जब फोन सिर्फ टचस्क्रीन नहीं, टाइपिंग का स्टेटमेंट भी हुआ करते थे. अब देखना होगा कि नॉस्टैल्जिया और नई टेक्नोलॉजी का यह मेल लोगों को कितना भाता है.
यह भी पढ़ें: अब WhatsApp पर दिखाई देंगे विज्ञापन, ऐप चलाने का एक्सपीरिएंस होगा खराब!