BJP Second List: भाजपा ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, जानिए किसे मिला टिकट

    BJP released the second list of 29 candidates know who got the ticket

    Delhi Assembly Elections 2025: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, जो अब तक की चुनावी रणनीति को मजबूत बना रहे हैं. इस सूची में कुछ प्रमुख नाम हैं, जैसे कपिल मिश्रा, जो करावल नगर से, तिलक राम गुप्ता त्रिनगर से और कर्म सिंह कर्मा सुलतानपुर माजरा से चुनाव लड़ेंगे.

    भारत