Viral News: अक्सर आपने देखा होगा की लोग नेताओं से नौकरियां, प्रशासनिक कार्य, मेडिकल इमरजेंसी, राज्य की सूरक्षा, आर्थिक मदद की सहायता मांगते हैं. लेकिन, पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड से एक अजीब मामला सामने आया है, जहां बीजेपी अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) से एक युवक ने अजीबो-गरीब मांग की है. ये जानकर लोग हैरान रह गए और इस डिमांड को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने लोगों से सलाह मांगी हैं.
बता दें कि, एक मेल में अरबिंदा पांडा (Arabinda Panda) नाम के शख्स ने नगालैंड बीजेपी अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलॉन्ग से मदद मांगी. उसने कहा कि, 'सर, 31 अक्टूबर को मैं पहली बार अपनी ड्रीम गर्ल को डेट (Date with Dreamgirl) करने जा रहा हूं, लेकिन अभी तक मेरे पास नौकरी नहीं है, प्लीज थोड़ी मदद की जरूरत है. सर, कृपया कुछ करें.' इस मेल का स्क्रीनशॉट X पर साझा करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने लोगों से पूछा, 'बताओ मैं क्या करूं?'
ये पोस्ट देखने के बाद लोगों ने काफी मजेदार कमेंट किए. एक ने कहा कि, 'अरविंद की जगह बीजेपी प्रमुख डेट पर चले जाए. वहीं एक अन्य ने डेट का खर्चा उठाने का सुझाव दिया. वहीं, एक ने अरविंद को विधायक बनाने की सलाह दे डाली. इतना ही नहीं लोगों ने एलोंग से उसे नौकरी दिलाने का अनुरोध भी किया. कई यूजर्स ने तो मां-पिता की पसंद से शादी करने की सलाह दी. हालांकि बिजेपी अध्यक्ष ने उस शख्स की मदद की या नहीं इसे लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है.