BJP ने लगाया Arvind Kejriwal पर अब तक का सबसे बड़ा आरोप

    BJP makes biggest allegation against Arvind Kejriwal

    नई दिल्ली: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल से कहना चाहूंगी कि दिल्ली की जनता के साथ ये चुनावी छलावे बंद कीजिए. पंजाब में भी उन्होंने यही घोषणा की थी कि महिलाओं के खातों में पैसे जाएंगे. अब तक पंजाब की बहनें एक-एक पाई के लिए तरस रही हैं. उनके खातों में एक रुपया भी नहीं आया. 

    भारत