दानापुर (बिहार): बिहार पुलिस ने दानापुर से राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव के आवास पर गुरुवार को छापेमारी की. दानापुर के सहायक पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह छापेमारी 22 अगस्त, 2024 को पटना एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी (सीएसओ) प्रेमनाथ राय की हत्या के प्रयास की जांच के सिलसिले में की गई थी.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 11 लाख रुपये नकद, तीन अवैध बंदूकें, एक नोट गिनने की मशीन, जमीन से संबंधित दस्तावेज और अन्य वित्तीय कागजात बरामद किए. बरामदगी ने नकदी के स्रोत और पाए गए दस्तावेजों की प्रकृति के संबंध में कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
पिंकू यादव के आवास पर छापेमारी की गई है
सिंह ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "खगौल थाने में दर्ज एक मामले के सिलसिले में पिंकू यादव के आवास पर छापेमारी की गई है. पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि इस जगह पर कई अवैध गतिविधियां संचालित की जाती थीं."
उन्होंने आगे कहा, "हमने छापेमारी में कई संदिग्ध चीजें बरामद की हैं. हमने 3 बंदूकें, जिंदा कारतूस, लगभग 11.5 लाख रुपये नकद और एक नोट गिनने की मशीन बरामद की है."
छापेमारी में नोट गिनने की मशीन भी बरामद हुई
छापेमारी में नोट गिनने की मशीन भी बरामद हुई. इसके अतिरिक्त, जमीन के कागजात और पुराने स्टांप दस्तावेज भी बरामद किए गए, पुलिस ने अभी तक यह निर्धारित नहीं किया है कि 11 लाख रुपये नकद कहां से आए.
13 नवंबर को खगौल थाने से सरेंडर नोटिस जारी होने के बावजूद पिंकू यादव फरार है. पुलिस ने देर रात उसे पकड़ने का प्रयास किया था, लेकिन वह अपने आवास पर नहीं मिला.
पुलिस अपनी जांच जारी रखे हुए है और कोर्ट के निर्देश के बाद संपत्ति कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की जायेगी.
ये भी पढ़ें- इजरायली लड़ाकू विमानों ने हूती ठिकानों पर किया हमला, कहा- जो कोई हाथ उठाएगा, उसका हाथ काट दिया जाएगा