Bihar: छठ पूजा के नाम पर अश्लीलता, रात भर बार बालाओं से लगवाए ठुमके; सरपंच और मुखिया ने जमकर उड़ाई मौज

पटना, भारत24 डिजिटल डेस्क: जमुई जिले में छठ पूजा के नाम पर रात भर बार बालाओं से ठुमके लगवाए गए. इसका वीडियो सोमवार की सुबह काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत चरका पत्थर थाना क्षेत्र के महेश्वरी पंचायत में छठ पूजा के नाम पर यूं तो उसे जागरण का नाम दिया गया था. लेकिन वहां पहुंचे बार-बालाओं ने अश्लील गानों पर रात भर ठुमका लगाया. जो इन दिनों काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

मंच पर सरपंच और मुखिया के साथ चौकीदार भी थे मौजूद

बड़ी बात यह है कि जिस वक्त बार-बाला छठ पूजा के नाम पर अश्लील गानों पर ठुमका लगा रहीं थीं, उस दौरान मंच पर महेश्वरी पंचायत के मुखिया अवधेश सिंह, सरपंच प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह व चरका पत्थर थाने की चौकीदार भी मौजूद थे. लेकिन किसी ने भी छठ पूजा के नाम पर अश्लील गानों पर बार-बालाओं को ठुमका लगाते रोकना मुनासिब नहीं समझा. बल्कि की मंच पर मौजूद स्थानीय मुखिया भी मस्ती करते देखे गए. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस तरीके से आस्था के नाम पर बार बालाओं को अश्लील गानों पर ठुमका लगवाया गया, इसे कहीं से भी इसे अच्छा नहीं कहा जा सकता है. साथ ही कहा कि पंचायत में अच्छे कार्य की जिम्मेदारी पंचायत के मुखिया की होती है, यदि मुखिया भी इसे बढ़ावा दें तो इससे दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं हो सकता है. इस संबंध में मुखिया अवधेश सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्थानीय युवकों ने उन्हें बुलाया था. जहां कार्यक्रम के दौरान वह मंच पर थे तभी बार बालाओं द्वारा अश्लील गानों पर ठुमका लगाया जा रहा था. जिसका उन्होंने विरोध भी किया लेकिन स्थानीय युवक नहीं माने. जिसके बाद वह मंच छोड़कर वहां से अपने घर के निकल गए.

न्यूज़ रिपोर्ट- धीरज कुमार सिंह