पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को यह कहकर बिहार में अफवाहों को हवा दे दी कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार छोड़ने का फैसला करते हैं, तो उनका महागठबंधन में स्वागत किया जाएगा.
उनके इस बयान से लोगों में यह कयास लगने लगे हैं कि क्या नीतीश कुमार इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक और बदलाव पर विचार कर रहे हैं. लालू ने आगे कहा कि अगर नीतीश वापस आने का फैसला करते हैं, तो आरजेडी और जेडीयू के बीच सभी मतभेद भुला दिए जाएंगे.
'वो भागते रहे हैं...'
एक स्थानीय यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में लालू यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार महागठबंधन में वापस आने का फैसला करते हैं, तो गठबंधन उन्हें साथ लेकर चलेगा.
उन्होंने कहा, "अगर नीतीश कुमार आते हैं, तो हम उन्हें साथ क्यों नहीं ले सकते? साथ रहकर काम करें. हमारे दरवाजे नीतीश के लिए खुले हैं. उन्हें भी अपने दरवाजे खोल देने चाहिए. इससे दोनों तरफ के लोगों का आना-जाना आसान हो जाएगा." क्या आरजेडी नीतीश की जेडीयू के साथ गठबंधन करेगी, लालू ने कहा, "हां, हम उन्हें स्वीकार करेंगे. हम उनकी सभी गलतियों को माफ कर देंगे. माफ करना हमारा कर्तव्य है. हम फैसले लेते हैं, लेकिन नीतीश कुमार को यह शोभा नहीं देता. वे बार-बार भागते रहते हैं. चले जाते हैं. अगर वे फिर से वापस आए तो हम उन्हें रखेंगे."
नीतीश कुमार का जवाब पढ़ने लायक है!
लालू यादव की टिप्पणी ने बिहार के राजनीतिक गलियारों में अफवाहों को हवा दे दी है और कई लोग बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एक और उथल-पुथल की अटकलें लगा रहे हैं. हालांकि, लालू यादव के बयानों के बारे में सवालों का जवाब देते हुए नीतीश कुमार चुप रहे और सवालों को टालते हुए हाथ जोड़कर कहा, "क्या बोल रहे हैं, छोड़िए ना."
ये भी पढ़ेंः CBI ने अपने ही अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया, 55 लाख रुपये की नकदी बरामद