बिहार के मंत्री ने पटना में मेट्रो दुर्घटना की जांच के दिए निर्देश- 3 मजदूरों की मौत, 8 घायल

    बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा- हमने पटना डीएम और पटना मेट्रो प्रशासन को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

    बिहार के मंत्री ने पटना में मेट्रो दुर्घटना की जांच के दिए निर्देश- 3 मजदूरों की मौत, 8 घायल
    बिहार के मंत्री नितिन नबीन मामले की जानकारी देते हुए | Photo- ANI

    पटना (बिहार) : बिहार के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नितिन नवीन ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने पटना के जिला मजिस्ट्रेट और मेट्रो प्रशासन को पटना में मेट्रो सुरंग निर्माण के दौरान हुई दुर्घटना की जांच करने और रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.

    बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा, "हमें दो लोगों की मौत और चार के घायल होने की सूचना मिली है...उनका इलाज चल रहा है. तकनीकी कारणों से यह हादसा हुआ.

    हालांकि सामने आ रही खबरों के मुताबिक 3 लोगों की मौत हुई है और 8 लोग घायल हुए हैं. 

    मंत्री ने कहा, "हमने पटना डीएम और पटना मेट्रो प्रशासन को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है...इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

    पटना में सोमवार रात सुरंग निर्माण के दौरान हुआ हादसा

    पटना में सोमवार रात मेट्रो सुरंग निर्माण के दौरान हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए.

    पटना के पीरबहोर थाना के एसएचओ अब्दुल हलीम ने कहा, "कल रात सुरंग में मशीन में खराबी आने से दो मजदूरों की मौत हो गई और छह मजदूर घायल हो गए."

    ऐसी खबरें हैं कि मृतक और घायल मजदूर ओडिशा के हैं. पटना मेट्रो सुरंग निर्माण कार्य में दो की मौत और छह ओडिया मजदूरों के घायल होने पर श्रम मंत्री गणेश राम खुंटिया ने परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया. खुंटिया ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे अभी खबर मिली है और ओडिशा सरकार उन्हें मुआवजा देगी...हम बिहार सरकार से बात करेंगे."

    यह भी पढे़ं : 'अमिताभ, क्या मैं आपसे कुछ पैसे उधार ले सकता हूं?', बिग बी ने रतन टाटा की सादगी का सुनाया दिलचस्प किस्सा

    भारत