Bihar: गया में दिनदहाड़े LJP नेता की गोलियों से भूनकर हत्या, बेखौफ़ घूम रहे बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

बिहार के गया जिले में LJP के नेता मो. अनवर अली खान को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी है. यह घटना आमस थाना क्षेत्र की है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का महौल है. जीटी रोड जाम कर दिया गया है. इसके बाद वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

LJP नेता की गोलियों से भूनकर हत्या

दरअसल यह घटना बुधवार को उस वक्त हुई है जब LJP लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष अनवर अली एक सैलून में अपने बेटे के साथ शेविंग करा रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार 3 अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग कर उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. इस घटना में अनवर अली की मौत मौके पर ही हो गई. बाजार में फायरिंग होते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया और दुकानें बंद कर दी गई. वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे- 82 को जाम कर दिया और अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग करने लगे.

आक्रोशितों ने नेशनल हाईवे को किया जाम

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं शेरघाटी DSP मौके पर पहुंचे. पुलिस पूछताछ के दौरान अलवर अली के बेटे ने बताया कि अगर वह बदमाश उसके सामने आ जाएं तो वह तीनों बदमाशों को पहचान लेंगे. इसके बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाते हुए नेशनल हाईवे के जाम हटवाया. फिलहाल यहां की स्थिति नियंत्रण में है.

अनवर पर कई आपराधिक मामले दर्ज

दरअसल आमस थाना क्षेत्र के सिहूली गांव के रहने वाले अनवर अली अपने जिले का जाना-पहचाना नाम था. वह गुरुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके थे. इसके अलावा अनवर खान का आपराधिक इतिहास भी रहा है. मो. अनवर अली खान पर हत्या, रंगदारी समेत कई मामले दर्ज थे. अनवर अली LJP लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष भी थे. वर्तमान में ये चिराग पासवान की पार्टी LJP (R) के सदस्य थे.