Bihar Floor Test Live: विधानसभा में तेजस्वी यादव बोले- जिसने कर्पूरी को हटाया, नीतीश उसी के साथ बैठ गए..

    Bihar Floor Test Live: विधानसभा में तेजस्वी यादव बोले- जिसने कर्पूरी को हटाया, नीतीश उसी के साथ बैठ गए..

    बिहार में आज सियासत का सुपर सोमवार है. बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार ने विश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है. इस बीच स्पीकर अवध बिहारी चौधरी अपने खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव हार गये. इससे पहले माले विधायक महबूब आलम ने सीएम नीतीश की तुलना गिरगिट से की थी. इसके पक्ष में 125 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 112 वोट पड़े. इस दौरान तेजस्वी यादव को विधानसभा में रामायण भी याद आई. उन्होंने नीतीश की तुलना राजा दशरथ से और अपनी तुलना श्रीराम से की. हालांकि, तेजस्वी यादव के एक विधायक चन्द्रशेखर यादव ने रामचरितमानस पर ही सवाल उठा दिए थे. हालांकि, अपनी बात कहने के बाद तेजस्वी विधायकों के साथ विधानसभा से बाहर चले गए. कुल मिलाकर बिहार विधानसभा में आज का नजारा दिलचस्प दिख रहा है. आइए जानते हैं तेजस्वी ने क्या-क्या कहा..

    Bihar Floor Test Live: तेजस्वी ने विधायक नीलम देवी और विधायक चेतन आनंद के बारे में बात की

    हमने छोटे भाई चेतन को टिकट दिया, हमने उसकी योग्यता के आधार पर टिकट दिया. नीलम देवी जी को भी टिकट दिया गया, हम उनकी मजबूरी समझते हैं- तेजस्वी यादव. ये दोनों विधायक सत्ता पक्ष के साथ बैठे हैं. इस पर तेजस्वी यादव ने सदन में दोनों को लेकर बयान दिया.

    Bihar Floor Test Live: जिसने कर्पूरी को हटाया, नीतीश उसी के साथ बैठ गए

    हमको दुख इस बात का नहीं है कि हम विपक्ष में आ गए. हमको खुशी है कि हमने 17 महीने में वो काम किया जो 17 साल में नहीं हुआ. आपको याद होगा जब आप बीजेपी को धोखा देना चाहते थे, तब मैंने आपसे कहा था कि हम आपके साथ नहीं आना चाहते हैं, लेकिन देशभर के नेताओं का दबाव है कि एक बार 2024 में मिलकर चुनाव में उतरें और नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंके. तब हमने आपसे क्या कहा था, विजय चौधरी भी गवाह हैं. हम सरकार में नहीं आएंगे बल्कि बाहर रहकर समर्थन करेंगे. मैंने कहा था कि सरकार को कोई खतरा नहीं होगा, आप सरकार चलाइए. बेफिक्र होकर चलाइए. हमारा भी लक्ष्य सांप्रदायिक शक्ति को भगाना है. बताना हम नहीं चाहते थे दशरथ नहीं चाहते राम वनवास जाएं, लेकिन कैकई ने उन्हें वनवास भेजा. मुख्यमंत्री जी आपने मुझे बेटा कहा है तो मैं चाहता हूं कि आपकी उम्र लंबी हो. जो सिलसिला आपने चलाया था उसको आप जरूर आगे चलाएं. उसमें हमारा समर्थन रहेगा, आप नौकरी बांटिए. लेकिन कैकई को भी पहचानिए, कौन-कौन कैकई आपके साथ बैठा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि इसी जनसंघ ने कर्पूरी ठाकुर को सीएम की कुर्सी हटा दिया. आज नीतीश उन्हीं के साथ कुर्सी पर बैठ गए. 

    Bihar Floor Test Live: आप नहीं, आपका भतीजा लड़ेगा मोदी सरकार से- तेजस्वी यादव

    तेजस्वी यादव ने कहा, आपने कहा मोदी जी के खिलाफ लड़ेंगे, कोई बात नहीं मुख्यमंत्री जी, आप तो चले गए अब आप का भतीजा अकेले मोदी जी के खिलाफ झंडा उठा कर लड़ेगा.

    Bihar Floor Test Live: तेजस्वी ने नीतीश पर मीडिया के बहाने किए तीखे हमले

    तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में सीएम नीतीश पर मीडिया के बहाने तीखा हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कहते थे कि मीडिया पर मोदी सरकार का कब्जा है. अब तो नीतीश खुद ही उनके कब्जे में चले गए.

    Bihar Floor Test Live: तेजस्वी ने बिहार विधानसभा में पीएम मोदी से पूछ दिया सवाल

    मोदी जी लेंगे नीतीश कुमार जी की गारंटी? तेजस्वी ने सदन में पूछा सवाल, नीतीश कुमार पर तीखे तंज कसते जा रहे तेजस्वी यादव.

    Bihar Floor Test Live: तेजस्वी बोले- क्या हम नाचने गाने के लिए आपके साथ थे

    तेजस्वी यादव ने कहा कि था कि पहली बार जब मुझे अपने से दूर किए तो कहा कि आपके ऊपर मुकदमा है तो उसे एक्सप्लेन कीजिए. जब दोबारा अपनाने का काम किया तो तब कहा कि बीजेपी वाला ईडी सीबीआई से परेशान करने का काम करता है. हम तो आपको इज्जत देते हैं और देते रहेंगे. बिहार की जानना चाहती है आखिर आप कभी इधर रहते हैं और कभी उधर रहते हैं. 2020 के चुनाव में बेइमानी के बाद भी मात्र 1200 वोटों से दोनों गठबंधन में अंतर था. आपने तो यही कहा था कि हम लोगों का एक ही लक्ष्य है, कि ना तो प्रधानमंत्री बनना है ना कुछ बनना है, केवल देशभर के विपक्षी नेताओं को एकजुट करना है. राजपाल भवन में कहा कि आपका यहां मन नहीं लग रहा था. तो क्या हम नाचने गाने के लिए आपके साथ थे. हम तो आपका साथ देने के लिए थे. जो काम आप असंभव बोलते उसे हमने संभव करने का काम किया.

    Bihar Floor Test Live: तारीफ करते-करते तेजस्वी को रामायण की याद आई

    सीएम नीतीश कुमार का मैं आदर करता था, करता रहूंगा और करता रहूंगा। तेजस्वी याद ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि आप लोग भगवान राम की चर्चा करते हैं। हम सबके मन में राम मानते हैं। मैं नीतीश जी को दशरथ जी तरह पिता मानता हूं। कई बार आप लोगों के सामने इन्होंने कहा कि अब यही (तेजस्वी) आगे बढ़ेगा, आगे सबकुछ करेगा। तो चलिए नौजवान ही आगे करेगा। जैसे राजा दशरथ की मजबूरी थी, जैसे उन्होंने मजबूरी में राजा दशरथ को वनवास भेज दिया था। हालांकि इन्होंने मुझे वनवास पर नहीं भेजा है। बल्कि मुझे जनता के सुख और दुख का भागीदार बनने भेजा है। पहले बार इन्होंने मुझे दूर किया तब इनकी क्या मजबूरी थी ये किसी को नहीं पता।

    Bihar Floor Test Live: एक ही कार्यकाल में नीतीश ने तीन-तीन बार शपथ ली

    आरजेडी विधायक तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने पहली बार देखा कि एक ही कार्यकाल में एक सीएम तीन-तीन बार शपथ ली है. डेप्युटी सीएम सम्राट चौधरी कहते हैं कि बीजेपी उनकी मां है, मैं तो कहूंगा कि आरजेडी उनकी मां है, क्योंकि सबसे पहले वह यहीं थे. विजय कुमार सिन्हा के बारे में कहना चाहूंगा कि वह एक ही टर्म में नेता प्रतिपक्ष, नेता विरोधी दल और डेप्युटी सीएम भी बन गए.

    Bihar Floor Test Live: तेजस्वी ने नीतीश पर कसा तीखा तंज

    Bihar Floor Test : तेजस्वी ने नीतीश पर कसा तीखा तंज. सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के डिप्टी सीएम बनने पर जताई खुशी लेकिन कस दिया तंज। कहा- सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा उनकी मां, लेकिन सम्राट चौधरी की असली मां तो RJD- तेजस्वी यादव

    Bihar Floor Test Live: अवध बिहारी चौधरी बिहार विधानसभा स्पीकर पद से हटाए गए, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े 125 वोट, खिलाफ में 112 वोट

    Bihar Floor Test Live: डिप्टी स्पीकर ने संभाली सदन की कुर्सी

    बिहार विधानसभा की कार्यवाही डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने संभाल ली है. उसके बाद स्पीकर के अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यवाही शुरू हो गई है. 

    Bihar Floor Test Live: राज्यपाल का अभिभाषण, सात निश्चय पर चर्चा

    राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि हर घर में बिजली पहुंचा दी गयी है, सभी घरों में शौचालय और नल का जल उपलब्ध है, सात निश्चय 2 के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन जारी है.

    Bihar Floor Test Live: राज्यपाल का अभिभाषण, कानून व्यवस्था पर चर्चा

    बिहार सरकार ने न्याय के साथ सुशासन पर जोर दिया. राज्य में कानून व्यवस्था सरकार के लिए सर्वोच्च नीति है, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की अलग-अलग जिम्मेदारियां हैं. 2005 में बिहार में पुलिस की संख्या बहुत कम थी. केवल 42,481 पुलिसकर्मी कार्यरत थे. 2,27,000 पद सृजित किये गये. वर्तमान में राज्य में पुलिस की संख्या बढ़कर 1 लाख 10 हजार हो गयी है. 

    Bihar Floor Test Live: विधानसभा भवन पहुंचे राज्यपाल

    Bihar Floor Test Live: राबड़ी देवी भी पहुंचीं सेंट्रल हॉल

    Bihar Floor Test Live: बिहार विधानसभा की आगे की कार्यवाही सेंट्रल हॉल से होगी

    बिहार विधानसभा की आगे की कार्यवाही सेंट्रल हॉल से होगी, विधानसभा के पुराने भवन से निकले स्पीकर और बाकी सदस्य

    बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद अहम है. नीतीश सरकार को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है. बिहार में विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले हलचल तेज है. एक तरफ बीजेपी और जेडीयू पर्याप्त संख्या का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ राजद नेता दावा कर रहे हैं कि बिहार में ऑपरेशन लालटेन ऑपरेशन लोटस पर भारी पड़ेगा. इस बीच फ्लोर टेस्ट के लिए एनडीए के करीब 127 सदस्यों के विधानसभा पहुंचने की खबर है. वहीं नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी भी विधानसभा पहुंच गए हैं. 

    सम्राट चौधरी बोले, बच्चे को खिलौना मिल गया

    बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के खेला होने के दावे पर कहा कि बच्चे को खिलौना मिल गया. बता दें कि आरजेडी की ओर से लगातार एनडीए सरकार के खेला होने का दावा किया जा रहा था. आरजेडी की ओर से कहा गया था कि एनडीए सरकार वेंटिलेटर पर है और थोड़ी देर की ही मेहमान है.

    विजय सिन्हा ने भी बोला तेजस्वी पर हमला

    तेजस्वी के खेला वाले बयान पर बीजेपी ने एक बार फिर तंज कसा है. उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा- तेजस्वी अपनी जिंदगी के हर खेल में असफल रहे, अभी भी रहेंगे.

    हमारा स्टैंड पूरी तरह क्लीयर- AIMIM

    AIMIM के विधायक अख्तरूल ईमान ने कहा कि फ्लोर टेस्ट के दौरान हम सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ वोट डालेंगे. हमारा स्टैंड पूरी तरह क्लीयर है.