पटना, भारत24 डिजिटल डेस्क: बिहार में आज भी अपराध अपने चरम पर है. रोज कोई ना कोई घटना सामने आ रहा है, अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं. अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा. फिलहाल ख़बर बिहार के बक्सर से आ रही है, जहां एक साथ दो मर्डर होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बक्सर में एक महिला और उसकी 5 साल की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि शनिवार को मां-बेटी का शव बल्लापुर गांव में पाया गया. उन्होंने बताया कि शव को देख कर लगता है किसी धारदार हथियार से उनकी हत्या की गई है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मृतकों की पहचान अनिता देवी 29 वर्ष और उनकी 5 साल की बेटी सोनी कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल से जांच में कुछ वस्तुएं बरादम हुई हैं, उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि उनकी हत्या किसने और क्यों की.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जब वारदात हुआ तो मृतका के पति बबलू यादव घर पर नहीं थे. वह भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में किसी जरूरी काम से गए थे. अनीता देवी के ससुर लाला यादव ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनके बेटों ने अनीता को कमरे में मृत पाया और तुरंत अपने पिता और पुलिस को सूचित किया. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में छठ पर पसरा मातम, 5 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत; जहरीली शराब पीने की आशंका