पटना, भारत24 डिजिटल डेस्क: बेगूसराय में आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. लाखो सहायक थाना क्षेत्र के भैरवार गांव का रहने वाला युवक छठ पर्व पर नहाए खाए के दिन प्रदेश से लौट कर आया था. आज सुबह छठ पूजा करके घाट पर से घर लौटा था और घर पर बैठकर प्रसाद खा रहा था. इस दौरान कोई पहचान का ही व्यक्ति प्रिंस कुमार को बुलाकर अपने साथ ले गया और उधर ही गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद शव दरवाजे पर फेंक कर भाग गए.
भैरवार निवासी सुधीर प्रसाद सिंह का बेटा प्रिंस कुमार बाहर रहकर नौकरी करता है. वह छठ पूजा के मौके पर घर आया था इस दौरान आपसी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने मिलकर प्रिंस की जान ले ली. इसके बाद परिजनों को किसी ने फोन करके सूचना दी कि आपके बेटे को गोली मार दी गई है, हॉस्पिटल आ जाओ. लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उनके बेटे का शव कोई घर पर छोड़ गया है. जब परिजन घर लौटे तो देखा कि प्रिंस कुमार का शव खून से लथपथ दरवाजे पर पड़ा था.
मृतक की बहन ने बताया कि अपराधियों ने मेरे भाई को घर से बुलाकर कहीं दूर ले गए और हत्या कर दी. इसके बाद शव दरवाजे पर फेंक कर चले गए. घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव का माहौल है. दो थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा ली और मामले की जांच में जुट गई है.
घटना के बाद से गुस्साए लोगों ने शव को बाइक पर लेकर NH 31 हाइवे को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की बहन ने अपने पड़ोसी बबली नामक युवक पर हत्या का आरोप लगा रही है. पुलिस इस मामले की जांच में लोगों से संबंधित पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. पुलिस ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
एसपी के बेटे ने की मां की हत्या, शव के साथ घर में लेटा रहा पूरी रात; इलाके में फैली सनसनी