पटना, भारत24 डिजिटल डेस्क: बीते दिन बांका के मनसरपुर गांव के एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी, जिसकी हत्या की आशंका जताई जा रही थी. अब इस मामले के प्रारंभिक जांच में ही नया मोड़ सामने आ गया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि मृतक अजीत मंडल की मौत उसके कमर में रखी देशी कट्टा फायर होने से हुई है. पुलिस ने घटना के आरोपित मनसरपुर गांव के ही सूरज मंडल एवं अंकित मंडल को देशी कट्टा और एक खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी एसडीपीओ विपिन बिहारी ने थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.
एसडीपीओ विपिन बिहारी बताया कि रविवार की देर रात अजीत मंडल को साथ छोटी मनसरपुर के तीनघरिया टोला के करका कुमार छैला बिहारी के साथ छठ घाट पर मारपीट हुई थी. जिसपर अजीत मंडल अपने दोस्त सूरज मंडल एवं रिश्ते में चाचा अंकित मंडल के साथ तीनघरिया टोला के समीप गया. जहां एक बार फिर दोनों पक्ष के बीच मारपीट हो गई. जिसमें अजीत मंडल जख्मी हो गया.
एसडीपीओ ने बताया कि झगड़े के दौरान अजीत मंडल के कमर में रखा देशी कट्टा से अचानक फायर हो गया. जिससे अजीत मंडल का जांघ में गोली लगी और वह जख्मी हो गया. जब उसे इलाज के लिए भागलपुर ले जाया जा रहा था, तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सूरज मंडल एवं अंकित मंडल ने पुलिस की पूछताछ में घटना को स्वीकार किया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपित के निशानदेही पर सूरज मंडल के घर से पुलिस ने अजीत मंडल का देशी कट्टा एवं खोखा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि मृतक अजीत मंडल के फेसबुक पर अवैध हथियार फायर करते और लहराते हुए वीडियो भी पोस्ट है. जो गांव के लोगों ने ही उपलब्ध कराया है.
घटना को लेकर एसपी डॉ. सत्यप्रकाश के निर्देश पर एसडीपीओ विपिन बिहारी एवं थानाध्यक्ष बिनोद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था. जिसपर पुलिस ने महज चार-पांच घंटे में हत्या की गुत्थी को सुलझा ली. एसडीपीओ ने बताया कि घटना को लेकर थानाध्यक्ष बिनोद के लिखित आवेदन पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है. मृतक के स्वजन द्वारा भागलपुर के बरारी थाना में भी फर्दबयान दिया है. जिसमें गांव के लगभग दस लोगों को आरोपित किया है. बरारी से फर्दबयान आने पर थाना में केस दर्ज करने के बाद पुलिस जांच की करेगी, ताकि निर्दोष नहीं फंसे.
न्यूज़ रिपोर्ट- दीपक कुमार सिंह
दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश में ले ली जान; लोगों ने जाम किया NH31