पटनाः साल 2024 के अंतिम दिन नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा जारी किया. आपको बता दें कि कैबिनेट सचिवालय द्वारा जारी किए गए इस ब्यौरे में चल-अचल संपत्ति, कैश और कर्ज की पूरी डिटेल बताई गई है.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास सबसे ज्यादा कैश
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास नगदी 670000 रुपये है, जबकि पत्नी के पास कैश 570000 है. वहीं, एसबीआई ब्रांच में 13 लाख और एचडीएफसी बैंक में 7,90,720 रुपये जमा हैं. इनके पास गाड़ी के नाम पर एक बोलेरो है. पत्नी के नाम पर विशुनपुर में 46,47,000 रुपये की जमीन है। इसके अलावा गोला रोड आईएएस कॉलोनी में एक फ्लैट जिसकी वैल्यू 29 लाख रुपये है। सम्राट चौधरी के नाम पर कृषि योग्य भूमि 3 करोड़ 41 लाख 20000 रुपये की है, जबकि गैर कृषि भूमि का मूल्य 4 करोड़ 87 लाख 44 हजार 746 रुपये है.
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के पास नकद नहीं
डिप्टी सीएम विजय कुमार के पास कैस नहीं है. उनके पास कैनरा बैंक के कदमकुआं ब्रांस में 2 लाख 51 हजार 439 रुपये हैं और लखीसराय ब्रांच में 87 हजार 984 रुपये हैं. पत्नी के पास 13 लाख 95 हजार के गहने हैं.
सीएम नीतीश कुमार की संपत्ति का ब्यौरा
अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार की संपत्ति की बात करें तो वो कैश के मामले में काफी पीछे हैं. उनके पास केवल 21 हजार 52 रुपये कैश है. एसबीआई में उनके पास 31 हजार 448 रुपये हैं और पीएनबी में 26 हजार 500 रुपये है. नीतीश कुमार के पास एक इकोस्पोर्ट कार है, जिसकी वैल्यू 11 लाख 32 हजार 753 रुपये है. उनके पास दिल्ली में एक फ्लैट है, जिसकी कीमत एक करोड़ 48 लाख है.
ये भी पढ़ेंः BJP ने केजरीवाल के 10 झूठ गिनाए- लटकते तारों, अवैध कॉलोनियों के मुद्दे पर ऐसे घेरा