Bihar: छठ घाट से लौटते ही परिवार में पसरा मातम, सनकी प्रेमी ने 3 लोगों को उतारा मौत के घाट

लखीसराय के कबैया थाना क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है. इलाके के पंजाबी मोहल्ले में एक सिरफिरे आशिक ने एक परिवार पर फायरिंग कर दी. जिससे परिवार के दो सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब वे छठ घाट से पूजा कर लौट रहे थे. घायलों को बेगुसराय सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच की जा रही है.

एसपी पंकज कुमार ने दी बड़ी जानकारी

इस मामले में लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने कहा, ''गोलीबारी की घटना को पीड़ितों के घर के सामने रहने वाले आशीष चौधरी नाम के व्यक्ति ने अंजाम दिया. छह लोगों को गोली मारी गई, जिसमें से 2 की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए.'' सभी घायलों को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है और एक का इलाज यहां चल रहा है. घटना का कारण यह है कि आशीष चौधरी का मृतक पक्ष की लड़की से रिश्ता था और आशीष उससे शादी करना चाहता था लेकिन परिवार वाले तैयार नहीं है.

वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद

मृतकों की पहचान चंदन कुमार और राजनंदन कुमार के रूप में की गई है. वहीं घायलों में चार लोग शामिल हैं जिनमें लवली कुमारी, प्रीति कुमारी, दुर्गा कुमारी और शशि भूषण कुमार शामिल हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद कर ली.