Chhattisgarh Security Forces
रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल यहां पर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों को और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव की अंतर-जिला सीमा पर जिला रिजर्व समूह (डीआरजी) के जवानों के साथ मुठभेड़ में कम से कम सात नक्सली मारे गए.
मारे गए सात नक्सलियों के बाद नारायणपुर के पुलिस अधिक्षक प्रभात कुमार ने कहा, "हथियार बरामद कर लिए गए हैं. अभियान जारी है." उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से सातों नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. शुक्रवार रात हुई मुठभेड़ में घायल हुए नारायणपुर डीआरजी के तीन जवानों को पूर्वी बस्तर संभाग के गोबेल इलाके से हवाई मार्ग से अस्पताल ले जाया गया.
माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी ITBP 45
पुलिस ने बताया कि नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और जगदलपुर से डीआरजी की एक संयुक्त टीम आईटीबीपी की 45वीं बटालियन के साथ अबूझमाड़ इलाके में माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी, तभी माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई की गई.
2 जून को नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई थी आग
इससे पहले 2 जून को नारायणपुर जिले के दुर्मी गांव में नक्सलियों ने एक मोबाइल टावर में आग लगा दी थी. 25 मई को बीजापुर के जप्पेमरका और कामकानार के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे. बता दें छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद राज्य और केंद्र सरकार दोनों के लिए लगातार चुनौती रहा है.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ये कहा
इससे पहले मई में समाचार एजेंसी एएनआई के साथ एक विशेष इंटरव्यू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि सरकार ने नक्सलवाद से निपटने के लिए निर्णायक कदम उठाए हैं और देश अगले दो से तीन वर्षों में इस समस्या से मुक्त हो जाएगा.
शाह ने कहा कि भाजपा नीत सरकार के प्रयासों से कल्याणकारी योजनाएं उन आदिवासी इलाकों तक पहुंच रही हैं, जो इनसे वंचित थे. उन्होंने कहा कि झारखंड, बिहार, तेलंगाना, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त हैं और छत्तीसगढ़ के तीन-चार जिलों में यह समस्या बनी हुई है. शाह ने कहा, "मुझे लगता है कि अगले 2-3 सालों में देश नक्सल समस्या से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद महज 4.5 महीने के भीतर 112 नक्सलियों को मार गिराया गया है, करीब 375 ने आत्मसमर्पण किया है और 153 को गिरफ्तार किया गया है. इसके विपरीत कांग्रेस कहती है कि फर्जी मुठभेड़ें की जा रही हैं."
यह भी पढ़ें- विपक्ष नेता के रूप में राहुल गांधी के लिए हंगामा, सांसदों ने बताया 140 करोड़ भारतीयों की आवाज