भोजपुरी सुरस्टार पवन सिंह ने मंच पर अचानक उतारा अपना कुर्ता, लोग कर रहे तारीफ, जानें क्या है वजह

    Pawan Singh Viral Video: भोजपुरी सुरस्टार पवन सिंह ने अपने फैन के लिए मंच पर अपना कुर्ता उतारकर उसे पहना दिया. इसका एक वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    भोजपुरी सुररस्टार पवन सिंह ने मंच पर अचानक उतारा अपना कुर्ता, लोग कर रहे तारीफ, जानें क्या है वजह
    Pawan Singh Viral Video- Photo: Social Media

    Pawan Singh Viral Video:

    भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह नाम सुर्खियों में शुमार है. हालांकि बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें आसनसोल से टिकट दिया देकर उम्मीदवार बनाया था. जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया. वहीं इसके बाद BJP ने पवन सिंह को पार्टी से निकाल दिया था. इस समय पवन सिंह बिहार की काराकाट सीट से निर्दलिय लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. बावजूद निर्दलिय चुनाव लड़ने के उन्हें जनता का खूब समर्थन मिल रहा है.

    जनता का मिल रहा है समर्थन

    बता दें कि इस समय वह अपनी जीत के ले बिहार के अलग-अलग क्षेत्र में जाकर पवन सिंह चुनावी प्रचार प्रसार कर रहे हैं. जहां उन्हें जनता का समर्थन और उनका प्यार मिल रहा है. इस बीच चुनावी मंच से बोलते हुए पवन सिंह का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो की चर्चा इस समय खूब हो रही है. जिसके कारण उनका नाम सुर्खियों में है.

    शख्स को दे दिया कुर्ता

    दरअसल मंच में अपने भाषण के दौरान पवन सिंह ने कुछ ऐसा किया जिसने लोगों का दिल जीत लिया है. सुपरस्टार ने अपना कुर्ता उतारकर एक शख्य को पहना डाला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग वीडियो देखने के बाद उनकी खूब तारीफे कर रहे हैं. लेकिन ऐसे में सवाल यह  सामने आता है कि आखिर उन्हें ऐसा करने की क्या जरुरत पड़ी? दरअसल जिस शख्स को उन्होंने कुर्ता पहनाया वह पवन सिंह का काफी बड़ा फैन था.

    फैन को पहना डाला अपना कुर्ता

    चुनावी सभा में उनका एक काफी बड़ा फैन नीचे की ओर खड़ा था. जिसे पवन सिंह ने मंच पर आने को कहा. इसके बाद उस फैन से सुरस्टार ने गाना गाने को कहा. जिस समय उन्होंने गाना गाया इसके बाद पवन सिंह ने अपना कुर्ता उतार कर उस शख्स को पहना दिया. साथ ही वहां मौजूद जनता से वोट करने की भी अपील की.  वह कहते हैं कि लोकसभा में हर भाइयों को सुरक्षित रखना, हर अपने का मान-सम्मान को बचाकर रखना. ये पवन सिंह का फर्ज बनता है. मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए. 

    यह भी पढ़े:  सीमा पार से जिहादी सपा, कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं: PM Modi

    भारत