Amrapali तीसरी बार करेंगीं 'विवाह', निरहुआ नहीं तो कौन है दूल्हा? सामने आई तारीख; शादी में सबको बुलाया है

आम्रपाली दुबे भोजपुरी की वह सुपरस्टार हैं, जो अपने दम पर फिल्म को चलाने की काबिलियत रखती हैं. उन्होंने कई फिल्मों में यह करके भी दिखाया है. अब वह भी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे भोजपुरी एक्टरों के साथ अकेले दम पर फिल्म हिट कराने की क्षमता रखती हैं. फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल हैं, जबकि निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है.

छठ पर रिलीज रही है 'विवाह-3' 

आम्रपाली दुबे और प्रदीप पांडेय चिंटू अभिनीत भोजपुरी फिल्म 'विवाह 3' छठ के दिन 20 नवंबर को रिलीज हो रही है. दरअसल, बिहार में 'विवाह 3' 20 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जबकि 24 नवंबर को यह पूरे देश में रिलीज की जा रही है. यहां पर बता दें कि बतौर निर्देशक रजनीश मिश्रा पहली बार चिंटू पांडेय के साथ काम कर रहे हैं. ट्रेलर में चिंटू पांडेय और आम्रपाली दुबे की रोमांटिक जोड़ी नजर आ रही है. 

विवाह पार्ट-1 और 2 रही है सुपरहिट

यहां पर बता दें कि इससे पहले 'विवाह' सीरीज दोनों भोजपुरी फिल्में कमर्शियली बेहद कामयाब रही हैं. इस फिल्म का पार्ट 1 और पार्ट 2 बहुत कामयाब रहा है. यशी फिल्म्स अभय सिन्हा और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म 'विवाह 3' को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म भी बेहद कामयाब रहेगी. निर्माता निशांत उज्जवल और निर्देशक व संगीतकार रजनीश मिश्रा 'मेंहदी लगा के रखना 3' में भी काम कर चुके हैं. 

World Cup Final 2023: भारत या ऑस्ट्रेलिया, सट्टा बाजार किसे जिता रहा वर्ल्ड कप? जानिये किसका-कितना है भाव

ये है स्टार कास्ट

  • प्रदीप पांडेय चिंटू
  • आम्रपाली दुबे
  • संयुक्ता राय
  • अवधेश मिश्रा
  • संजय पांडेय
  •  रोहित सिंह मटरू
  •  सुजान सिंह
  •  अनिता रावत
  •  मनोज द्विवेदी
  •  रजनीश झा
  •  निशा सिंह
  •  अविनाश तिवारी

गौरतलब है कि आम्रपाली दुबे की जोड़ी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के साथ हिट हैं.यह सुपरहिट जोड़ी अबतक 30 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में साथ काम कर चुकी है. कुल मिलाकर आम्रपाली दुबे और निरहुआ का साथ काम करना फिल्म हिट होने की गारंटी है.