Bhaag Milkha Bhaag Re- Release: एक दशक से भी ज्यादा वक्त गुजर गया है, लेकिन 'भाग मिल्खा भाग' की गूंज आज भी दर्शकों के दिलों में ताजा है. अब इस स्पोर्ट्स बायोपिक को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलने जा रहा है. लीजेंड एथलीट मिल्खा सिंह की प्रेरणादायक जिंदगी पर बनी यह फिल्म 18 जुलाई को देश के चुनिंदा सिनेमाघरों में री-रिलीज की जाएगी.
18 जुलाई को होगी दोबारा रिलीज
पीवीआर-आईनॉक्स ने इस बात की पुष्टि की है कि फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' को 18 जुलाई से चुनिंदा पीवीआर सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया जाएगा. ये वही तारीख है जब फिल्म को पहली बार 2013 में सिनेमाघरों में उतारा गया था. इस री-रिलीज के जरिए न सिर्फ एक बेहतरीन फिल्म को फिर से देखने का मौका मिलेगा, बल्कि मिल्खा सिंह की अद्वितीय विरासत को भी एक नई पीढ़ी के सामने प्रस्तुत किया जाएगा.
फरहान अख्तर और सोनम कपूर की प्रतिक्रिया
फिल्म में मिल्खा सिंह की भूमिका निभा चुके फरहान अख्तर ने कहा, ये किरदार निभाना मेरे लिए गर्व की बात थी. यह केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसी यात्रा थी जिसने मुझे अंदर से बदल दिया. मुझे खुशी है कि यह कहानी दोबारा लोगों के दिलों को छूने के लिए सिनेमाघरों में लौट रही है. वहीं सोनम कपूर, जो फिल्म में फरहान की लव इंटरेस्ट के किरदार में थीं, ने कहा, यह फिल्म इंसानी हौसले और संघर्ष की मिसाल है. ‘ओ रंगरेज़’ जैसे गीत आज भी लोगों की जुबान पर हैं. मुझे गर्व है कि इस फिल्म के ज़रिए हम मिल्खा सिंह की विरासत को फिर से सेलिब्रेट कर सकेंगे.
क्या थी फिल्म की बॉक्स ऑफिस कहानी
राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने न सिर्फ समीक्षकों से सराहना पाई, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया. करीब ₹40 करोड़ के बजट में बनी 'भाग मिल्खा भाग' ने ₹150 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था. फिल्म की स्टारकास्ट में फरहान अख्तर, सोनम कपूर, दिव्या दत्ता और प्रकाश राज जैसे दमदार कलाकार शामिल थे. हर एक किरदार ने फिल्म को मजबूती दी और मिल्खा सिंह की ज़िंदगी की कहानी को प्रभावशाली ढंग से पेश किया.
क्यों है यह री-रिलीज़ खास?
आज जब नई पीढ़ी डिजिटल कंटेंट की ओर तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में ‘भाग मिल्खा भाग’ का दोबारा सिनेमाघरों में आना सिर्फ एक फिल्म देखना नहीं, बल्कि प्रेरणा और हौसले की एक ऐतिहासिक कहानी से दोबारा जुड़ने का मौका है. यह फिल्म सिर्फ दौड़ के बारे में नहीं, बल्कि एक ऐसे इंसान के हिम्मत, संघर्ष और जज्बे की कहानी है, जिसने विभाजन के दर्द को पीछे छोड़ते हुए भारत का नाम दुनिया में रोशन किया. अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है, तो 18 जुलाई आपके लिए एक शानदार मौका है. और अगर देख चुके हैं, तो फिर से उस जोश और जुनून को जीने के लिए तैयार हो जाइए.
यह भी पढ़ें: राजकुमार राव ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर लगाई बड़ी छलांग, ‘मालिक’ की कुल कमाई पहुंची 9.47 करोड़