वाशिंगटनः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका यात्रा पर पहुंचे हैं, जहां उनका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक महत्वपूर्ण बैठक तय है, खासकर जब मिडिल ईस्ट में तनाव अभी भी जारी है. गाजा, लेबनान और सीरिया में हालिया संघर्षों के बाद स्थिति अब भी उथल-पुथल में है, लेकिन ट्रंप के सत्ता में आने से पहले इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम हुआ था और कई कैदी भी रिहा किए गए थे. इससे यह उम्मीद जगी थी कि खाड़ी देशों के साथ शांति स्थापित हो सकती है.
क्या है नेतन्याहू का प्लान?
अमेरिका पहुंचने से पहले नेतन्याहू ने अपनी यात्रा के महत्व पर बात की. उन्होंने कहा कि यह बैठक पहली बार होगी जब राष्ट्रपति ट्रंप पद ग्रहण करने के बाद किसी विदेशी नेता से मिलेंगे. नेतन्याहू ने इस मुलाकात को इजरायल और अमेरिका के बीच मजबूत रिश्ते का प्रतीक बताया और यह भी कहा कि वे हमास के खिलाफ जारी युद्ध, बंधकों की रिहाई और ईरान द्वारा उत्पन्न खतरे जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे. नेतन्याहू का मुख्य उद्देश्य इजरायल और सऊदी अरब के बीच रिश्ते सामान्य करने पर चर्चा करना था, जिससे पूरे क्षेत्र में शांति की संभावना बढ़ सके. हालांकि, उन्होंने माना कि अक्टूबर 7 के गाजा संघर्ष के बाद रिश्ते सामान्य बनाने की प्रक्रिया पहले से अधिक चुनौतीपूर्ण हो गई है.
अब्राहम समझौतों के दूसरे चरण को आगे बढ़ाने का इरादा
नेतन्याहू के प्रवक्ता ने कहा कि सऊदी अरब का यह स्पष्ट दृष्टिकोण है कि इजरायल को युद्ध समाप्त करना होगा. इससे पहले कि सामान्यीकरण पर कोई चर्चा शुरू हो सके. प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अगर गाजा संघर्ष से पहले रिश्ते सामान्य हो गए होते, तो सऊदी अरब के लिए यह आसान होता. नेतन्याहू ने कहा कि सऊदी अरब के साथ बातचीत में एक अलग फिलिस्तीनी राज्य के निर्माण पर सहमति जरूरी है, जो सऊदी अरब ने इजरायल से किसी भी औपचारिक समझौते से पहले की शर्त के रूप में रखा है.
वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी दूसरी अवधि में अब्राहम समझौतों के दूसरे चरण को आगे बढ़ाने का इरादा व्यक्त किया है. अब्राहम समझौतों के तहत, उनके पहले कार्यकाल में इजरायल और कई अरब देशों, जैसे यूएई, के बीच रिश्ते सामान्य हुए थे. ट्रंप का उद्देश्य इस ढांचे को सऊदी अरब तक विस्तारित करना है, जिससे इजरायल और खाड़ी देशों के बीच संबंधों को और मजबूत किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार पर रोक, CEO ने जारी किया आदेश