भागलपुर में छठ पूजा से पहले घाट किनारे की सड़क गंगा में समाई, लोगों में भय का माहौल

पटना, भारत24 डिजिटल डेस्क: छठ महापर्व के अवसर पर एक तरफ जहां भक्तों का जमावाड़ा घाटों पर लगने लगा है, तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के भागलपुर में गंगा किनारे की सड़क धंस गई. भागलपुर  के आदमपुर थाना क्षेत्र के माणिक सरकार घाट के समीप शनिवार देर रात पच्चास मीटर दूरी तक पीसीसी सड़क गंगा में समा गई. घटना के बाद लोगों में अफरा तफरी का मच गई. सड़क कटने से माणिक सरकार घाट से दीप नगर मोहल्ले के बीच आवागमन में कठिनाई हो रही है. कई छठ व्रती इसको लेकर काफी परेशान हैं.

जा सकती थी कई लोगों की जान

हालांकि इस घटना में किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर दोनों ओर छठ घाट बनाया गया है. अगर छठ पूजा के समय अर्घ्य देने के दौरान ये घटना होती तो कई लोगों की जान को भी खतरा हो सकता था. इस घटना के बाद से इलाके में भय का माहौल बना हुआ है. लोग काफी डरे-सहमे हैं. लोगों का कहना है कि घटनास्थल के पास मोहल्ले का नाला गिरता है, नमी के कारण सड़क के नीचे की मिट्टी गीली हो गई थी जिससे यह घटना घटित हुई.

लोगों की आवाजाही पर लगी रोक

सड़क धंसने की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ धनंजय कुमार मौके पर पहुंच कर जायजा लिए. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सड़क गंगा में समाना बड़ी घटना में तब्दील हो सकती थी. संयोगिता की लोगों का आवागमन नहीं था, वहां पर तत्काल बैरिकेडिंग लगा दी गई है. साथ ही पुलिस बल भी तैनात कर दिए गए हैं ताकि इस धंसे हुए सड़क के किनारे कोई ना आए.

वही भागलपुर की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा, माणिक सरकार घाट पर तकरीबन पच्चास मीटर रोड कटकर नदी में मिल गया है. छठ के बाद इस पर सुधार किया जाएगा, जिससे लोगों को आवाजाही में किसी तरह की परेशानी ना हो.

न्यूज़ रिपोर्ट--श्यामानंद सिंह भागलपुर

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर Sanjay Gadhvi का निधन, 57 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, इस वजह से गई जान