क्या आपके बेड के पीछे भी स्वर्गीय मां-बाउजी की तस्वीरें टंगी हैं! जानें बेडरूम में क्या रखें क्या नहीं

    बेडरूम में किसी भी तरह की कोई चालीसा या धर्म ग्रन्थ जैसे कोई धार्मिक किताब रखी हो तो उससे तुरंत अपने बैडरूम से हटा ले.

    क्या आपके बेड के पीछे भी स्वर्गीय मां-बाउजी की तस्वीरें टंगी हैं! जानें  बेडरूम में क्या रखें क्या नहीं

    • दीवार की ओर बेड का सिरहाना दक्षिण या पश्चिम दिशा में होना चाहिए ताकि सोते वक्त आपके पैर दक्षिण या पूर्व की ओर हों. 

    • कमरे के कोने में बिस्तर लगाने से बचें क्योंकि यह सकारात्मक ऊर्जा को स्वतंत्र रूप से बहने से रोकता है. वास्तु के अनुसार, बिस्तर की स्थिति दीवार के मध्य भाग के साथ होनी चाहिए ताकि चारों ओर घूमने के लिए पर्याप्त जगह हो. 

    • बेडरूम के दीवार पर पूर्वजो की तस्वीर नहीं होनी चाहिए.

    • बेडरूम में बेड के सिरहाने वाली दीवार पर घडी या फोटो फ्रेम न लगाए. 

    • बेडरूम में किसी भी तरह की कोई चालीसा या धर्म ग्रन्थ जैसे कोई धार्मिक किताब रखी हो तो उससे तुरंत अपने बैडरूम से हटा ले. बैडरूम में शीशा नहीं होना चाहिए अगर है भी तो इस बात का ध्यान रखे की बेड के सामने नहीं होना चाहिए शीशा.

    • बेडरूम में कभी भी कांटेदार पौधे नहीं रखने चाहिए. कई लोग बेडरूम में छोटे कैक्टस, कांटेदार फूलों के पौधे छोटे गमलों में लगा लेते हैं. इस तरह के पौधे बेडरूम में रखने से आपसी लड़ाइयां और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती.

    • आपको गुलाब का पौधा भी बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए।

    • बेडरूम में कभी भी भगवान का मंदिर नहीं रखें. हालांकि कुछ लोग राधा-कृष्ण की मूर्ति या चित्र रखना पसंद करते हैं क्योंकि वो राधा-कृष्ण को प्रेम का प्रतीक मानते हैं.

    • यदि वास्तु की बात करें तो ऐसी तस्वीर पूजा के कमरे में या लिविंग रूम में ही रखनी चाहिए. बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहां से बेड न दिखता हो. यदि जगह की कमी की वजह से इसे कमरे में रखना पड़े तो बेड ठीक इसके सामने नहीं होना चाहिए. आप रात के समय इसके शीशे को कपड़े से ढक दें।

    •  बेडरूम की दीवारों पर गहरा रंग करने से बचें, उसकी जगह हल्का गुलाबी, पीला या हरे रंग का प्रयोग करें. बेडरूम में आप किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक आइटम ना रखें, इससे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है. साथ ही आप किसी भी प्रकार को पौधा और पानी वाली वस्तुएं ना रखें, जैसे मछली घर और पानी का प्याला.

    •  नवविवाहित दंपति ध्यान रखें कि कभी भी बेडरूम में जूते-चप्पल लेकर ना आएं, इनको हमेशा बाहर ही रखना चाहिए। इसके अलावा कमरे में पानी में नमक मिलाकर पोंछा लगाना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा बाहर ही रहती है.

    • बेडरूम की खिड़की के पास अपराजिता का पौधा लगाने से परिवार में आपसी प्रेम और सद्भाव बढ़ता है.