BCCI ने भारतीय टेस्ट टीम का किया ऐलान

    BCCI announced the Indian Test team

    India vs Bangladesh: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 19 सिंतबर को दो सीरीज का टेस्ट मैच खेला जाना है. वहीं इन दो सीरीज के मैच के लिए BCCI की ओर से आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. वहीं सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जाने वाला है. पहले टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय भारतीय टीम का चुनाव किया है. BCCI की ओर से जारी इस टेस्ट सीरीज मैच में ऋषभ पंत की वापसी हुई है. उनका नाम लिस्ट में शामिल है. करीब दो साल के गैप के बाद वह एक बार फिर से टेस्ट मैच में खेलते दिखाई देने वाले हैं. आपको बता दें कि पंत के साथ-साथ KL राहुल की भी वापसी हुई है. 

    ऋषभ पंत की हुई वापसी

    करीब दो सालों के बाद हुई वापसी के बाद पंत के नाम की चर्चा खूब हो रही है. आपको बता दें कि साल 2022 में पंत ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. कार एक्सीडेंट से पहले पंत ने यह आखिरी मुकाबला भी बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इत्तेफाक से एक बार फिर से उनकी वापसी बांग्लादेश के खिलाफ ही होने जा रही है. करीब 2 साल के लंबे इंतजार के बाद पंत टेस्ट क्रिकेट में वापस दिखाई देंगे.

    भारत