Bank Holidays November 2023: अगले सप्ताह 15 नवंबर तक किस-किस शहर में बैंक रहेंगे बंद, फटाफट नोट कर लें तारीख

Bank Holidays November 2023 अगर आप भी बैंक जाकर वित्त संबंधी कार्य निपटाने में सहज और सुरक्षित महसूस करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है, क्योंकि आगामी कई दिनों तक बैंकों में अवकाश रहेगा. दरअसल, दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में त्योहारी सीजन जारी है. आगामी 5 दिनों के दौरान 5 दिन  त्योहार (धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भैया दूजा, बलि प्रतिपदा) मनाया जा रहा है. ऐसे में आगामी कई दिनों तक देशभर में बैंकों में अवकाश रहेगा. ऐसे में बैंकों की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए ही वित्त संबंधी काम निपटाने का प्लान बनाएं. 

15 नवंबर तक बैंक रहेंगे बंद

धनतेरस, गोवर्धन पूजा, दिवाली, भैया दूज और बलि प्रतिपदा के चलते आगामी 15 नवंबर तक देश के तमाम शहरों के बैंकों में अवकाश रहेगा. यह राहत की बात है कि किसी भी शहर में लगातार 5 दिन तक बैंक नहीं बंद रहेंगे. इस कड़ी में छोटी दिवाली शनिवार (11 नवंबर) को बैंक खुले रहेंगे. अगले दिन 12 नवंबर (दिवाली), 13 नवंबर (गोवर्धन पूजा) और 14 नवंबर (भैया दूज) पर बैंक बंद रहते. इस तरह (शनिवार, रविवार, सोमवार और मंगलवार यानी 14 नवंबर तक) बैंक बंद रहेंगे. 

11 नवंबर : महीने के दूसरे शनिवार को देशभर में बैंक बंद रहते हैं. इस लिहाज से 11 नवंबर (शनिवार) को बैंक बंद रहेंगे.

12 नवंबर : 12 नवंबर को रविवार होने के साथ ही दिवाली त्योहार भी है, इसलिए इस दिन देशभर में बैंकों में अवकाश घोषित है. 

13 नवंबर: उत्तर भारत में सोमवार (13 नवंबर) को गोवर्धन पूजा के चलते लखनऊ और कानपुर समेत यूपी के कई शहरों के अलावा, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, अगरताल और देहरादून में बैंकों में अवकाश घोषित है. 

14 नवंबर : बलि प्रतिपदा, विक्रत संवत के तहत नया साल, लक्ष्मी पूजा के चलते महाराष्ट्र के मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक में बैंकों में अवकाश रहेगा. 

15 नवंबर : इस बार भैया दूज 15 नवंबर को मनाया जा रहा है. इसके अलावा चित्रगुप्त जयंती और निंगाल चक्कूबा और भ्रातृ द्वितीया के चलते लखनऊ, शिमला के अलावा गंगटोक, इंफाल, कानपुर और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.