तीसरा बड़ा मंगल आज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि की जानकारी यहां

    Bada Mangalwar 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार हनुमान भक्तों के लिए बेहद शुभ माने जाते हैं. इन्हें बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि इन्हीं मंगलों में एक दिन भगवान श्रीराम और हनुमानजी का पहला मिलन हुआ था.

    Bada Mangalwar 2025 today know shubh muhurat and puja rituals
    Image Source: Social Media

    Bada Mangalwar 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार हनुमान भक्तों के लिए बेहद शुभ माने जाते हैं. इन्हें बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि इन्हीं मंगलों में एक दिन भगवान श्रीराम और हनुमानजी का पहला मिलन हुआ था. यही कारण है कि यह दिन हनुमानजी के भक्तों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होता.

    आज का दिन खास क्यों है?

    आज का मंगलवार साधारण नहीं है, बल्कि अत्यंत शुभ संयोग लेकर आया है.

    27 मई 2025 को:

    • ज्येष्ठ अमावस्या
    • भौमवती अमावस्या
    • शनि जयंती और तीसरा बड़ा मंगल

    …ये सभी एक साथ पड़ रहे हैं. यह योग वर्षों में कभी-कभार ही आता है. ऐसे में यह दिन हनुमानजी की उपासना के लिए सर्वोत्तम माना गया है.

    बड़ा मंगल पर विशेष उपाय जो बना सकते हैं बिगड़े काम:

    • चमेली के तेल का दीपक जलाएं – हनुमानजी को यह बहुत प्रिय है.
    • लाल मसूर की दाल चढ़ाएं – आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, प्रॉपर्टी से जुड़े काम बन सकते हैं.
    • गुड़ का दान करें – रिश्तों में मिठास आएगी, ग्रह दोष दूर होंगे.
    • लाल चोला अर्पण करें – बजरंगबली को चोला अर्पण करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
    • लाल वस्त्र और गदा का दान करें – साहस, शक्ति और आत्मबल में वृद्धि होती है.
    • गरीबों को भोजन या वस्त्र दान करें – इससे जीवन की परेशानियां दूर होती हैं.

    आज के शुभ मुहूर्त (27 मई 2025):

    • ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 04:03 से 04:44 तक
    • विजय मुहूर्त: दोपहर 02:36 से 03:31 तक
    • गोधूलि मुहूर्त: शाम 07:11 से 07:31 तक
    • निशिता काल: रात 11:58 से 12:39 तक इन शुभ समयों में पूजा या दान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.

    बड़ा मंगल की शुभकामनाएं

    इस अत्यंत पुण्यदायी दिन पर हनुमान जी की आराधना करें, संकटों से मुक्ति पाएँ और जीवन में नया उत्साह भरें.

    नोट: यह लेख धार्मिक मान्यताओं एवं लोक परंपराओं पर आधारित है. 

    यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 27 May 2025: किन राशियों की चमकेगी किस्मत, पढ़ें मीन से लेकर मेष तक हाल