ATS Remand Babbar Khalsa Terrorist : ATS की रिमांड पर बब्बर खालसा का आतंकी लजर

लखनऊ में आज सुबह 10 बजे से खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह से पूछताछ होगी और लजर मसीह एटीएस की कस्टडी रिमांड में रहेगा. महाकुंभ हमले की साजिश में गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह से एटीएस नए सिरे से पूछताछ करेगी.