अब रील्स पर एक नहीं 20 गानों को जोड़ पाएंगे आप, इंस्टाग्राम ले आया Audio Tracks Feature

    इस फीचर को आप सभी Audio Tracks Feature के नाम से जान सकते हैं. मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए यह फीचर पेश किया गया है.

    अब रील्स पर एक नहीं 20 गानों को जोड़ पाएंगे आप, इंस्टाग्राम ले आया  Audio Tracks Feature
    अब रील्स पर एक नहीं 20 गानों को जोड़ पाएंगे आप- फोटोः सोशल मीडिया

    नई दिल्लीः देशभर में शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप इंस्टाग्राम काफी मशहूर है. इस ऐप को काफी अधिक पसंद भी किया जाता है. कई यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर रील्स अपलोड करके अपने टैलेंट के जलवे बिखेरते हैं. वहीं अगर आप भी रील्स अपलोड करना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक अपडेट पेश किया गया है. आइए जानते हैं.

    क्या है फीचर का नाम

    इस फीचर को आप सभी Audio Tracks Feature के नाम से जान सकते हैं. मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए यह फीचर पेश किया गया है. इस फीचर की मदद आपको रील्स के लिए एक नया एक्सपीरिएंस मिलने वाला है.

    कैसे करेगा Audio Tracks Feature यह फीचर

    अब तक रील्स बनाने के लिए प्लेटफॉर्म पर एक ही सॉन्ग जोड़ने की सुविधा दी गई थी. आप एक से अधिक सॉन्ग को जोड़ नहीं सकते थे. एडिटेड वीडियो की बात यहां नहीं की जा रही. लेकिन अब इस फीचर की मदद से रील क्रिएटर्स 1 नहीं बल्की 20 गानों को एक साथ जोड़ पाएंगे.

    मिलेगा ऑप्शन

    इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास एक ऑप्शन मिलने वाला है. इस ऑप्शन के साथ एक नहीं अब 20 सॉन्ग को एक साथ यूजर्स ट्रिम कर पाएंगे. कंपनी ने इसे ना सिर्फ भारत में बल्कि ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर दिया है.

    नहीं मिला अपडेट?

    अगर अब तक आपको यह अपडेट नहीं मिला है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है. आप प्ले स्टोर से जाकर के अपने ऐप को अपडेट कर सकते हैं. जिसके बाद आपके ऐप में भी फीचर अपडेट हो जाएगा. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए इंस्टाग्राम के आइकन पर क्लिक करें. अब आपको रील्स के ऑप्शन पर जाना होगा.अपडेट के बाद आपको Add to mix बटन मिल जाएगा. इस बटन पर क्लिक करके आप आसानी से 20 गानें जोड़ पाएंगे.

     यह भी पढ़े: ग्राहक के अनुभव और सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए Shaadi.com और Truecaller ने की साझेदारी

    भारत