बेंगलुरु (कर्नाटक): कर्नाटक पुलिस ने कहा कि अतुल सुभाष की मौत के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने अपनी पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, साथ ही कहा कि सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार, अन्य दो आरोपियों की पहचान निकिता सिंघानिया की मां निशा सिंघानिया और उनके भाई अनुराग सिंघानिया के रूप में हुई है, जिन्हें उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीनों आरोपियों को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.