ऑपरेशन सिंदूर पर फालतू का ज्ञान बांट रहा था प्रोफेसर, वीडियो सामने आने पर पुलिस ने उठा लिया

    अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उन्होंने भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सोशल मीडिया के माध्यम से विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद यह मामला तेजी से सुर्खियों में आया.

    Associate professor arrested for controversial comments on Operation Sindoor
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    देश में सुरक्षा अभियानों पर सार्वजनिक टिप्पणी को लेकर एक नया विवाद सामने आया है. अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उन्होंने भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सोशल मीडिया के माध्यम से विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद यह मामला तेजी से सुर्खियों में आया.

    इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए राई के सहायक पुलिस आयुक्त अजीत सिंह ने बताया कि प्रोफेसर महमूदाबाद को दिल्ली से हिरासत में लिया गया है. यह कार्रवाई भाजपा युवा मोर्चा के एक स्थानीय नेता की शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें सोशल मीडिया पर प्रोफेसर द्वारा पोस्ट की गई सामग्री को "देशविरोधी" बताया गया.

    महिला आयोग ने भेजा था नोटिस

    हरियाणा राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया था और 12 मई को अली खान महमूदाबाद को नोटिस जारी किया था. आयोग ने अपने नोटिस में 7 मई के आसपास सार्वजनिक रूप से दिए गए उनके बयानों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए स्पष्टीकरण मांगा था. 

    विश्वविद्यालय की प्रतिक्रिया का इंतजार

    अली खान महमूदाबाद अशोका यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर हैं. अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन इस घटनाक्रम ने अकादमिक स्वतंत्रता और जिम्मेदारी के बीच संतुलन की बहस को फिर से हवा दे दी है.

    सेना ने किया ऑपरेशन सिंदूर

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए एक आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने जवाबी कार्रवाई के रूप में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था. इस सैन्य अभियान के तहत 6 और 7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया था. इसके बाद सीमा पर तनाव की स्थिति बनी रही, हालांकि अब दोनों देशों के बीच अस्थायी युद्धविराम लागू है.

    ये भी पढ़ें: मासूम चेहरा, निगाहें फरेबी... दगाबाज निकली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जानिए कैसे निकालती थी सेना के सीक्रेट्स