Asia Cup 2023: Pakistan और नेपाल के बीच पहला मुकाबला आज, जानिए कब और कहां फ्री में देख सकेंगे मैच

    इस बार एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. मेजबान पाकिस्तान के अलावा नेपाल और भारत ग्रुप-ए का हिस्सा हैं.

    Asia Cup 2023:  Pakistan और नेपाल के बीच पहला मुकाबला आज, जानिए कब और कहां फ्री में देख सकेंगे मैच

    आज से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत होगी. ग्रुप-ए में मेजबान पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच होगी. दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. साल 2018 के बाद एशिया कप 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसका मुख्य कारण आगामी वनडे विश्व कप 2023 है.

    एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें ले रही हिस्सा

    इस बार एशिया कप 2023 में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. मेजबान पाकिस्तान के अलावा नेपाल और भारत ग्रुप-ए का हिस्सा हैं. वहीं, ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं. एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है, जिसमें 4 मैच पाकिस्तान में जबकि 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.

    नेपाल की टीम पहली खेलेगी एशिया कप

    नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप खेलेगी, जिसमें रोहित पौडेल टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे. एसीसी प्रीमियर कप 2023 में नेपाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में यूएई को हरा दिया और मेन इवेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया. नेपाल की टीम विश्व क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान से भिड़ेगी. बाबर आजम की कप्तानी में खेल रही पाकिस्तानी टीम का हालिया प्रदर्शन वनडे में शानदार रहा है. पाकिस्तान टीम ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर वनडे रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया है. अब एशिया कप में भी पाकिस्तान टीम की नजरें शानदार शुरुआत पर होंगी.

    एशिया कप का पहला मैच कब और कहां देखें

    एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. वहीं, भारत में टीवी पर मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. पाकिस्तान-नेपाल मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर होगी. इस मैच को यूजर्स मोबाइल पर फ्री में देख सकेंगे.