'अगले 5 साल में हमारी प्राथमिकता बेरोजगारी को खत्म करने पर होगी', बोले अरविंद केजरीवाल

    अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले पांच साल में उनकी पार्टी की प्राथमिकता बेरोजगारी को खत्म करने की होगी.

    Arvind Kejriwal In next 5 years priority will be on how to eliminate unemployment
    अरविंद केजरीवाल | Photo: ANI

    नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि अगले पांच साल में उनकी पार्टी की प्राथमिकता बेरोजगारी को खत्म करने की होगी और इसके लिए उनकी पूरी टीम लगी हुई है.

    'मेरी टीम में बहुत अच्छे और पढ़े-लिखे लोग'

    AAP उम्मीदवार मुकेश गोयल के समर्थन में नई दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, "अगले पांच साल में हमारी प्राथमिकता बेरोजगारी को खत्म करने की होगी. मेरी पूरी टीम इसी पर लगी हुई है. मेरी टीम में बहुत अच्छे और पढ़े-लिखे लोग हैं--आतिशी, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह, राघव चड्ढा--लेकिन उनकी (भाजपा) टीम में अशिक्षित लोग हैं." उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जनता के समर्थन से उन्होंने दिल्ली में बहुत काम किया है.

    'दिल्ली में अब 24 घंटे बिजली मिलती है'

    केजरीवाल ने कहा, "सबसे बड़ी बात यह है कि दिल्ली में अब 24 घंटे बिजली मिलती है, लेकिन भाजपा की 24 राज्यों में सरकारें हैं और उनमें से कोई भी 24 घंटे बिजली नहीं देता. जैसे ही आप कमल के निशान वाला बटन दबाएंगे, आपकी बिजली कट जाएगी. अगर हमारी सरकार बनती है तो सबसे पहले हम दिल्ली की सभी महिलाओं को 2,100 रुपये देंगे. हम बुजुर्गों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा देंगे, छात्रों के लिए बस यात्रा मुफ्त करेंगे और मेट्रो में 50 प्रतिशत किराया देंगे. हम किराएदारों के लिए मुफ्त बिजली और पानी की योजना लाएंगे."

    उन्होंने आगे कहा, "पिछली बार, हम गांधी नगर और विश्वास नगर सहित आठ सीटें हार गए थे. कल, मैं वहां गया और यह दिल तोड़ने वाला था. सड़कें टूटी हुई थीं, और कोई मोहल्ला क्लीनिक नहीं था. स्थानीय विधायकों ने मुझसे लड़ाई की और कोई काम नहीं किया. लोग कह रहे हैं कि इस बार हमारी सरकार बनेगी, और कुछ सीटें इधर-उधर हो सकती हैं."

    ये भी पढ़ेंः तुर्किये में बड़ा हादसा, स्की रिसॉर्ट में आग लगने से 66 लोगों की मौत; 51 घायल

    भारत