प.बंगाल के राज्यपाल ने अपराजिता बिल पर लगाई रोक,बोले- अब तक मुझे नहीं मिली टेक्निकल रिपोर्ट

    Aparajita Bill: पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई हत्या और रेप मामले पर बंगाल की ममता सरकार ने विधानसभा में अपराजिता बिल को पेश किया था. लेकिन अब बंगाल राज्यपाल आनंद बोस की ओर से बिल पर रोक लगा देने की जानकारी सामने आई है.

    प.बंगाल के राज्यपाल ने अपराजिता बिल पर लगाई रोक,बोले- अब तक मुझे नहीं मिली टेक्निकल रिपोर्ट
    प.बंगाल के राज्यपाल ने अपराजिता बिल पर लगाई रोक- फोटोः सोशल मीडिया

    Aparajita Bill 2024: पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई हत्या और रेप मामले पर बंगाल की ममता सरकार ने विधानसभा में अपराजिता बिल को पेश किया था. लेकिन अब बंगाल राज्यपाल आनंद बोस की ओर से बिल पर रोक लगा देने की जानकारी सामने आई है.

    बिल को नहीं मिल सकती मंजूरी

    अपराजिता बिल  को रोक लगाने पर बंगाल गवर्नर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपराजिता बिल आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और अराचल प्रदेश के बिल से किया हुआ कॉपी पेस्ट है. गवर्नर के मुताबिक, इस तरह के बिल प्रेसिंडेट के पास पहले से पेंडिंग हैं. उन्होंने कहा कि ममता सरकार सिर्फ राज्य के लोगों को धोखा देने के लिए धरना-प्रदर्शनों में भाग ले रही है, क्योंकि उन्हें भी पता है कि ऐसे बिल राष्ट्रपति के पास पेंडिंग पड़े हैं.

    कानून का ठीक से नहीं हो रहा पालन

    उन्होंने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि गलत काम करने वालों के खिलाफ FIR होनी चाहिए. साथ ही उन्हें सजा भी मिलनी चाहिए. बंगाल गवर्नर ने कहा कि यहां कानून तो हैं लेकिन उसता ठीक से पालन नहीं किया जा रहा है. कुछ लोगों को कानून के तहत सुरक्षा प्रदान की जा रही है.

    नहीं भेजी टेक्निकल रिपोर्ट

    वहीं बंगाल सरकार ने इस बिल को लेकर टेक्निकल रिपोर्ट अब तक गवर्नर को नहीं सौंपी ऐसा आनंद बोस का कहना है. उन्होंने कहा कि कई बिल की टेक्निकल रिपोर्ट राजभवन में नहीं भेजी जाती है. इसके कारण बिल लंबित हो जाते हैं. लेकिन इसका इल्जाम ममता सरकार राजभावन पर लगा देती है.

    यह भी पढ़े: कोलकाता रेप-हत्या मामले में पीड़िता के परिवार का आरोप, पुलिस ने उन्हें पैसे का ऑफर किया था

    भारत