महाकुंभ में आएंगी Apple को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन, स्वामी कैलाशानंद ने दिया हिंदू नाम 'कमला'

    एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब्स महाकुंभ 2025 में शामिल होने वाली हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, 61 साल की लॉरेन जॉब्स 13 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेंगी. लॉरेन 17 दिन तक संगम पर रहेंगी.

    Apple founder Steve Jobs wife Lauren will come to Mahakumbh Swami Kailashanand gave her the Hindu name Kamala
    लॉरेन जॉब्स/photo- ANI

    नई दिल्ली: एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब्स महाकुंभ 2025 में शामिल होने वाली हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, 61 साल की लॉरेन जॉब्स 13 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेंगी. लॉरेन 17 दिन तक संगम पर रहेंगी.

    स्टीव जॉब्स iPhone और iPad बनाने वाली दुनिया की मशहूर टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल (Apple) Inc के फाउंडर थे. स्टीव की नैनीताल के पास कैची धाम और नीम करौली बाबा में बहुत आस्था थी.

    महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के शिविर में रहेंगी

    लॉरेन प्रयागराज में 29 जनवरी तक निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के शिविर में रहेंगी. बताया जा रहा है कि स्वामी ने उनको अपना गोत्र भी दिया है और उनका नाम ‘कमला’ रखा है. उनके पति स्टीव जॉब्स की मौत 5 अक्टूबर 2011 को हो चुकी है.

    अपने पति स्टीव की तरह लॉरेन भी हिंदू धर्म में काफी आस्था रखती हैं. जानकारी के अनुसार वे पहले भी महाकुंभ में आ चुकी हैं. लॉरेन कुंभ के अलावा इंडिया में कुछ निजी कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी.

    अपना गोत्र दिया है और उनका नाम कमला रखा है

    स्वामी कैलाशानंद गिरी ने बताया कि टेंट सिटी में मौजूद हमारे शिविर में गतिविधियां 13 जनवरी को शुरू होंगी और लॉरेन पहले दिन से यहां मौजूद रहेंगी. महाराज ने मीडिया में कहा कि लॉरेन समेत देश-दुनिया के कई दिग्गज कुंभ में हिस्सा लेंगे और हम सभी का स्वागत करते हैं. हमने उनको अपना गोत्र भी दिया है और उनका नाम 'कमला' रखा है और वह हमारी बेटी के समान हैं.

    महाकुंभ 12 साल बाद मनाया जा रहा है और इस आयोजन में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. महाकुंभ के दौरान, श्रद्धालु पवित्र स्नान करने के लिए गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर इकट्ठा होंगे, ऐसा माना जाता है कि इससे पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष मिलता है.

    महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होगा. कुंभ का मुख्य स्नान अनुष्ठान (शाही स्नान) 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) को होगा.

    ये भी पढ़ें- इस दिन होगा BCCI के नए सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव, बैठक में ICC चेयरमैन जय शाह को किया जाएगा सम्मानित

    भारत