Bihar News: बिहार की राजनीति में छाए तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव के विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने पहली बार मीडिया के सामने आकर अपनी भड़ास निकाली है। अनुष्का के भाई के बयान ने पूरे मामले में नया ड्रामेटिक ट्विस्ट ला दिया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है। आकाश यादव ने कहा कि, "अनुष्का मेरी छोटी बहन है और उसका जो भी फैसला होगा, मैं एक बड़े भाई का फर्ज निभाऊंगा.' तेज प्रताप और अनुष्का की शादी हुई या नहीं, इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती, क्योंकि यह पूरी तरह निजी मामला है. उन्होंने कहा, 'अनुष्का अभी घर पर है और वह इस बारे में बात करेगी तो ज्यादा बेहतर होगा."