नई दिल्ली : बीजेपी नेता और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को एक दिन पहले लोकसभा में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट 2024 पर कांग्रेस नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण पर जमकर हमला बोला.
राहुल गांधी एक दिन पहले चक्रव्यूह और शिव के बारात के सहारे पीएम नरेंद्र मोदी को घेर चुके थे. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के चक्रव्यूह को भेदने के लिए शशि थरूर के नोवल 'द ग्रेट इंडियन' का सहारा लिया.
ठाकुर ने द ग्रेट इंडियन उपन्यास की पृष्ठ संख्या-245 में लिखी हुई बातों को पढ़ते हुए बताया कि 15 अगस्त 1947 को प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी तो नहीं थे और शशि थरूर कह रहे हैं कि 1947 में जिन्होंने सत्ता संभाली थी वह धृतराष्ट्र थे. यहां धृतराष्ट्र किसको कहा गया? देश के प्रथम प्रधानमंत्री को धृतराष्ट्र हमने नहीं कहा.