UP के वाराणसी में एंटी करप्शन टीम ने महिला दारोगा को रंगेहाथ घूस लेते पकड़ा

    पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 2019 बैच की सब इंस्पेक्टर अनुभा तिवारी को एंटी करप्शन की टीम ने मृतक आश्रित कोटे से 10 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा है.

    UP के वाराणसी में एंटी करप्शन टीम ने महिला दारोगा को रंगेहाथ घूस लेते पकड़ा
    गिरफ्तारी की प्रतीकात्मक तस्वीर, फाइल फोटो.

    लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एंटी करप्शन टीम ने महिला दारोगा को घूस लेते हुए पकड़ा है. भारत 24 के संवाददाता ने यह खबर दी है. पुलिस उन्हें कैंट थाने ले गई है और मुकदमे की कार्रवाई शुरू की है.

    पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 2019 बैच की सब इंस्पेक्टर अनुभा तिवारी को एंटी करप्शन की टीम ने मृतक आश्रित कोटे से 10 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा है. दारोगा अनुभा तिवारी को एंटी करप्शन की टीम कैंट थाने ले गई है. वहीं, मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

    शिकायत पर रंगेहाथ टीम ने दबोचा

    राजीव शर्मा ने एंटी करप्शन विभाग में यह शिकायत की थी कि बेटी के मुकदमे के मामले में लंका थाना से अटैच विवेचक दारोगा अनुभा तिवारी फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रही हैं. 

    एंटी करप्शन की टीम ने प्लानिंग के हिसाब से लंका थाने में शिकायतकर्ता द्वारा महिला दारोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड लिया गया. 

    यह भी पढे़ं : अखिलेश यादव का अनुराग ठाकुर पर हमला जारी, कहा- मैं कभी नहीं भूलूंगा कि CM आवास को गंगाजल से धोया गया था

    भारत