Ankita Lokhande Support Premanand Maharaj Ji: देश के जाने-माने आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज इन दिनों एक विवाद के बीच खड़े हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने आज की पीढ़ी के रिश्तों और महिलाओं की पवित्रता को लेकर कुछ बातें कही हैं, जिन्हें लेकर बड़ी संख्या में लोग असहमति जताने लगे. कुछ ने उनके कथन को महिलाओं के खिलाफ बताया और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
हालांकि, इस मामले में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ फेम राजीव अदातिया और मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने प्रेमानंद जी का समर्थन किया है. राजीव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गुरुजी का पूरा वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “बिल्कुल सही कहा! यह दोनों लिंगों के लिए है और सच्चाई को बयां करता है. आज के कठिन समय में ऐसे गुरु अध्यात्म की सादगी वापस लाते हैं. पूरी तरह से समर्थन!” अंकिता ने भी राजीव की इस रील को शेयर करते हुए उनका साथ दिया.
आज के रिश्तों पर प्रेमानंद जी की चिंता
प्रेमानंद जी महाराज ने वीडियो में आज के रिश्तों के बदलते स्वरूप पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि आजकल सिर्फ कुछ ही लड़कियां पवित्र मानी जाती हैं, जो सोशल मीडिया पर कई लोगों को नागवार गुजरी. एक ओर जहां कुछ लोग उनके इस कथन को असंवेदनशील और पक्षपाती बता रहे हैं, वहीं समर्थक इसे सच्चाई बोलने की हिम्मत मान रहे हैं.
सोशल मीडिया पर बहस
सोशल मीडिया पर इस विवाद ने नई बहस को जन्म दिया है. कई यूजर्स ने लिखा कि लड़कों के लिए भी पवित्रता का माप होना चाहिए और दोनों लिंगों के लिए समान मानक जरूरी हैं. वहीं कुछ ने प्रेमानंद जी की बातों को समाज में फैले नैतिक पतन पर सचेत करने वाला संदेश बताया.
समाज में बदलती सोच पर सवाल
यह विवाद आज के समाज में रिश्तों, संस्कारों और बदलावों पर गहरे विचारों को जन्म दे रहा है. जहां एक ओर आध्यात्मिक गुरु के विचारों को सम्मान मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या हम समय की बदलती सोच को समझ पाने में विफल हैं?
यह भी पढ़ें- झारखंड निर्माण में अहम भूमिका, आदिवासी अधिकारों को लेकर आवाज की बुलंद; जानें क्यों शिबू सोरेन को कहा गया ‘दिशोम गुरु’