Animal Movie: बुर्ज खलीफा पर छाया Ranbir Kapoor की एनिमल का स्पेशल कट, जानें कब रिलीज होगी फिल्म?

Animal on burj khalifa: एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का हाल ही में दुबई के प्रतिष्ठित बुर्ज खलीफा  पर बोलबाला रहा. विश्व की सबसे बड़ी इमारत पर फिल्म के स्पेशल कट का प्रोजेक्शन किया गया जिसने इस फिल्म के सिनेमाई जादू को एक मेगा केनवास में बदल दिया. दुबई के सेंटर स्टेज पर इस चमत्कार को देखने के लिए इकट्ठा हुए प्रशंसकों के साथ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), बॉबी देओल (Bobby Deol) समेत फिल्म के निर्माता भूषण कुमार शामिल हुए. 

टाइम्स स्क्वायर में मचाई थी धूम 

शिव चन्ना और प्रणय रेड्डी वांगा ने भी अपनी उपस्थिति से इस भव्य कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. हालांकि, इससे पहले फिल्म ने मैनहट्टन के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर में भी धूम मचाई थी. इस कल्चरल हब के डिजिटल बिलबोर्ड पर फिल्म के टीजर ने तहलका मचा दिया और विश्वस्तर पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. यह फिल्म 1 दिसंबर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी. 

टीजर में रणबीर का एक्शन लुक

संदीप रेडी वांगा हमेशा ही अपनी फिल्मों में हीरो को एक अलग अंदाज में पेश करते हैं. उन्होंने रणबीर के साथ एनिमल में कुछ ऐसा ही किया है. उनका टफ लुक और दमदार एक्शन देख लोगों का फिल्म देखने का क्रेज और ज्यादा बड़ गया है. रणबीर की लंबी दाढ़ी, स्टाइल और एक्शन उन्हें नए रूप में प्रजेंट कर रही हैं. वहीं, खूब सारे एक्शन के बाद रणबीर कहते हैं, 'पापा अभी तो शुरुआत है, बहुत काम बाकी है, उसको मिलना है, मारना है, आप निराश मत होना पापा.'