और अब राहुल गांधी ने पंजाब में धोए बर्तन; तस्वीरें हुईं वायरल, जानें पूरा मामला

पंजाब- राहुल गांधी सोमवार को अमृतसर पहुंचे, जहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर में पूजा अर्चना की. यह राहुल गांधी का व्यक्तिगत दौरा बताया जा रहा है, जिसके चलते वह अपने इस यात्रा के दौरान किसी भी पार्टी कार्यकर्ताओं से नहीं मिले. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष आज सुबह 11:15 बजे अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरे. वह एयरपोर्ट से सीधे गोल्डेन टेम्पल पहुंचे. श्री हरिमंदिर साहिब में दर्शन करने के बाद उन्होंने गुरुद्वारे में सेवा भी की. पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने बताया कि राहुल गांधी अपने नीजि दौरे पर हैं.

राहुल गांधी ने जताई सेवा की इच्छा

राहुल गांधी ने हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद वहां सेवा करने की भी इच्छा जताई. जिसके बाद उन्होंने लंगर, बर्तनों और जोड़ों की सेवा की. पंजाब पुलिस ने राहुल गांधी की इस यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजताम भी किए थे.

किसी भी कार्यकर्ता से नहीं मिले राहुल

राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी का यह नीजि आध्यात्मिक यात्रा है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से उनकी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हुए कहा कि इस यात्रा पर कोई भी पार्टी कार्यकर्ता शारीरिक रूप से मौजूद ना हों.

सियासी घमासान के बीच राहुल गांधी का पंजाब दौरा

राहुल गांधी ऐसे समय में पंजाब दौरा कर रहे हैं, जब 2015 के ड्रग्स मामले में पार्टी विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी और पंजाब कांग्रेस के बीच तनाव बना हुआ है. वहीं बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में AAP के साथ गठबंधन के भी विरोध में हैं.