नई दिल्ली: ड्रग्स तस्करी-राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में ड्रग्स के खिलाफ अभियान मजबूत हुआ है. ड्रग्स तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. 2024 में 16,914 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त हुए. सरकार का जोर नशा मुक्त भारत पर है. उन्होंने कहा कि 8600 करोड़ रुपये के ड्रग्स को जलाया जाएगा.