केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज MP दौरा, इंदौर में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

    द्रीय गृह मंत्री रिववार को मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचने वाले हैं. इस दौरान इंदौर में वह कई कई कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं. इसी के साथ गृह मंत्री शाह पितरेश्वर हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे.

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज MP दौरा, इंदौर में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज MP दौरा, इंदौर में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल- फोटोः ANI

    जेएनएन, भोपालः केंद्रीय गृह मंत्री रिववार को मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचने वाले हैं. इस दौरान इंदौर में वह कई कई कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं. इसी के साथ गृह मंत्री शाह पितरेश्वर हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे.

    PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ

    गृह मंत्री शाह इस दौरान प्रदेश के 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सलेंस का शुभारंभ करने वाले हैं. बता दें कि वह अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में पहुंचने वाले हैं. इस दौरान प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी उनके साथ होंगे.

    बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

    केंद्रीय गृह मंत्री इस दौरे के दौरान नया वर्ल्ड रिकॉर्ड करने की कोशिश करने वाले हैं. दरअसल 14 जुलाई को 12 घंटे के अंदर 11 लाख पौधे लगाए जाने वाले हैं. गृह मंत्री अमित शाह इस महाअभियान का हिस्सा बनने वाले हैं. इस क्रम में अमित शाह इंदौर पितृ पर्वत भी जाएंगे और वहां से रेवती रेंज में पौध-रोपण करने वाले हैं.

    नई शिक्षा नीति के अनुरूप सभी कोर्स उपलब्ध

    मुख्यमंत्री, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावाट, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, सहित विधायक, जन-प्रतिनिधि, विद्यार्थी, शिक्षा समुदाय से जुड़े लोग और आम नागरिक उपस्थित रहेंगे. बता दें कि एक्सीलेंस कालेजों में नई शिक्षा नीति के अनुरूप सभी कोर्स उपलब्ध होंगे. इसके अलावा इन कालेजों में सभी तरह के शैक्षणिक संसाधन मौजूद होंगे.इन कॉलेजों का पूरा लाभ युवा पीढ़ी को मिलेगा. अब हर जिले में युवाओं की बेहतर शिक्षा का आधार प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस में उत्कृष्ट गुणवत्तापूर्ण समग्र समावेशी एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा मिलेगी.

    यह भी पढ़े: MP के ग्वालियर में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल