नई दिल्लीः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 'झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन' को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदेश, भारतीय जनता पार्टी ने झुग्गी बस्ती संवाद अभियान के माध्यम से एक अनूठा इतिहास बनाने का काम किया है.
क्या बोले अमित शाह?
अमित शाह ने कहा- 'भाजपा का घोषणा पत्र पत्थर का लकीर होता है। ये मोदी की गारंटी होती है, जिसको जमीन पर उतरना ही है। भाजपा का घोषणा पत्र आप-दा के घोषणा पत्र जैसा नहीं होता। आप-दा का घोषणा पत्र सिर्फ झूठ होता है और हम जो कहते हैं वो करते हैं और हम वही कहते हैं जो कर सकते हैं।'
मैं आज यहां आपको ये कहने के लिए आया हूं कि आप दिल्ली के मुक्तिदाता बन सकते हैं।
— BJP (@BJP4India) January 11, 2025
आप दिल्ली को कई सारी आपदाओं से मुक्त करा सकते हैं और मेरी बात गांठ बांध कर जाना- 5 फरवरी... दिल्ली का आप-दा से मुक्ति का दिन है।
-श्री @AmitShah#झुग्गीवासी_चले_भाजपा_के_साथ pic.twitter.com/Fz8I1DY1fk
उन्होंने आगे कहा- 'मैं आज यहां आपको ये कहने के लिए आया हूं कि आप दिल्ली के मुक्तिदाता बन सकते हैं। आप दिल्ली को कई सारी आपदाओं से मुक्त करा सकते हैं और मेरी बात गांठ बांध कर जाना- 5 फरवरी, दिल्ली का आप-दा से मुक्ति का दिन है।'
ये भी पढ़ेंः VHP ने प्रयागराज में महाकुंभ के लिए 'धार्मिक कार्यक्रमों' का किया ऐलान, यहां देखिए पूरा शेड्यूल