चीन को अमेरिकी विदेश मंत्री की दो टूक,कहा- ' आगे से न हो जाए गुब्बारे वाली गलती, नहीं तो बुरा होगा अंजाम'

    हाल ही में चल रहें चीनी जासूसी गुब्बारे को लेकर तनावपूर्ण संबंधों के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शनिवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की .

    चीन को अमेरिकी विदेश मंत्री की दो टूक,कहा- ' आगे से न हो जाए गुब्बारे वाली गलती, नहीं तो बुरा होगा अंजाम'

    America On Baloon Case: हाल ही में अमेरिका के आसमान में चीन की जासूसी मानसिकता का एक उदाहरण दिखाई दिया था. दरअसल, यहाँ रक गुब्बारे-नुमा चीज़ दिखाई दी थी, जिसे अमेरिका ने मिसाइल ने नेस्ते-नाबूत कर दिया था, लेकिन अब अमेरिका ने इस मामले पर फिर से सख्त रूप अख्तियार कर लिया है. 

    दरअसल, हाल ही में चल रहें चीनी जासूसी गुब्बारे को लेकर तनावपूर्ण संबंधों के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शनिवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की और इसी मुलाक़ात में उन्होंने चीन को कड़े सन्देश भी दिए. 

    चीन को दिए कड़े सन्देश 

    अपने चीन समकक्ष से मुलाक़ात के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन ने ट्विटर पर कहा, "अभी चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी से मुलाकात की. मैंने चाइनीज निगरानी गुब्बारे की घुसपैठ की निंदा की और जोर देकर कहा कि ऐसा फिर कभी नहीं होना चाहिए.''

    चीन ने क्या कहा 

    इस मामले पर बात करते हुए चीन ने कहा कि,'  बाइडेन प्रशासन के कार्य बेतुके और उन्मादपूर्ण थे. उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका अपने साधनों का उपयोग चीन को बदनाम करने के लिए कर रहा है. चीन का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.